छतरपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी कहा है.
वीडी शर्मा ने एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सोनिया गांधी पर ना सिर्फ हमला किया बल्कि इस बात का आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में 15 महीनों में कमलनाथ सरकार ने ना सिर्फ मध्यप्रदेश को गर्त की ओर ढकेल दिया था बल्कि बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसका पैसा कमलनाथ से लेकर सोनिया गांधी तक जाता था.
इतना ही नहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 15 महीनों में कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश को गर्त में धकेल दिया था. मुख्यमंत्री भले ही कमलनाथ थे लेकिन सरकार दिग्विजय सिंह के इशारे पर काम कर रही थी, और लगातार भ्रष्टाचार हो रहा था जिसको लेकर कमलनाथ सरकार के कई मंत्री उन्हें भ्रष्टाचार को लेकर अवगत भी करा रहे थे.
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव है, और जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार जहां-जहां उपचुनाव होने हैं वहां पर अभी से सभाएं करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.