ETV Bharat / state

भोपाल: पिछले एक महीने में 1490 FIR दर्ज, करीब 3 हजार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद से पिछले एक महीने में ही भोपाल पुलिस ने 1490 एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा लगभग 3 हजार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एफआईआर में हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी, डकैती जैसे अपराध शामिल हैं.

bhopal police
भोपाल पुलिस
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद से पिछले एक महीने में ही भोपाल पुलिस ने 1490 एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा लगभग 3 हजार बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. ये सारे मामले एक जून से 30 जून तक दर्ज की गई हैं. एफआईआर में हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी, डकैती जैसे अपराध शामिल हैं.

Police control room
पुलिस कंट्रोल रुम

अनलॉक के बाद राजधानी भोपाल में बाजार भी खुल गए हैं और चहल पहल भी बढ़ गई है. इसके साथ ही अनलॉक में अब अपराधी भी अनलॉक हो गए हैं. आलम ये है कि महज एक महीने में ही भोपाल पुलिस 1490 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनलॉक के बाद से ही पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही थाना स्तर पर टीमें गठित कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

एक महीने में 1490 FIR दर्ज

लॉकडाउन के दौरान भोपाल पुलिस ने 2 महीनों में ही 5 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन इनमें 90 फीसदी एफआईआर शासकीय आदेशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई थी.

जैसे ही अनलॉक वन शुरू हुआ तो अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राजधानी भोपाल में डबल मर्डर जैसे संगीन अपराध भी सामने आए हैं. हालांकि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन ये एक्शन प्लान पुलिस के लिए कितना मददगार साबित होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद से पिछले एक महीने में ही भोपाल पुलिस ने 1490 एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा लगभग 3 हजार बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. ये सारे मामले एक जून से 30 जून तक दर्ज की गई हैं. एफआईआर में हत्या, हत्या की कोशिश और चोरी, डकैती जैसे अपराध शामिल हैं.

Police control room
पुलिस कंट्रोल रुम

अनलॉक के बाद राजधानी भोपाल में बाजार भी खुल गए हैं और चहल पहल भी बढ़ गई है. इसके साथ ही अनलॉक में अब अपराधी भी अनलॉक हो गए हैं. आलम ये है कि महज एक महीने में ही भोपाल पुलिस 1490 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनलॉक के बाद से ही पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही थाना स्तर पर टीमें गठित कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

एक महीने में 1490 FIR दर्ज

लॉकडाउन के दौरान भोपाल पुलिस ने 2 महीनों में ही 5 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन इनमें 90 फीसदी एफआईआर शासकीय आदेशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई थी.

जैसे ही अनलॉक वन शुरू हुआ तो अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राजधानी भोपाल में डबल मर्डर जैसे संगीन अपराध भी सामने आए हैं. हालांकि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन ये एक्शन प्लान पुलिस के लिए कितना मददगार साबित होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.