भोपाल। राजधानी में अपराधों की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस eye अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस लगातार सभी वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत अभी तक राजधानी में 1400 कैमरे लग चुके हैं और पूरा टारगेट 5000 कैमरे का है.
इस अभियान से राजधानी में हर जगह सीसीटीवी से मॉनीटरिंग के चलते अपराधों पर रोक लगाई जाएगी. यदि कहीं भी किसी तरह का अपराध होगा तो कैमरे की आ जाएगा. वहीं पुलिस का कहना है कि जो लोग राजधानी में कैमरा लगा रहे हैं वह उसकी फीड भोपाल eye अभियान के अंतर्गत ip-address से जोड़ दें. जिससे कि कंट्रोल रूम से किसी भी जगह की घटना को पुलिस तक पहुंचाया जा सके.
वहीं पुलिस का कहना है कि भोपाल eye अभियान के तहत पुलिस अभी तक कई अपराधियों को पकड़ चुकी है और कई के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल कर दिए हैं. जिससे कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बहुत मदद मिल रही है और अपराधों में कमी भी आई है. वहीं स्कूल, कॉलेजों के बाहर और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने कैमरा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कैमरा लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है और सभी सरकारी स्कूलों के सामने कैमरे लगाने की बात कही है.