ETV Bharat / state

3 दिनों में बैरसिया में मिले कोरोना के 14 नए मामले, मचा हड़कंप - एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव

बैरसिया नगर में पिछले तीन दिनों में कोरोना से संक्रमित 14 केस सामने आ चुके हैं, जो सिर्फ दो क्षेत्रों के हैं. अब इसके बाद से ही प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

corona positive case found
कोरोना के नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:29 PM IST

भोपाल। राजधानी के बैरसिया नगर से पिछले 3 दिनों में कोरोना के 14 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है. हालांकि यह सभी कोरोना मरीज केवल दो क्षेत्रों से मिले हैं.

जैसे-जैसे बैरसिया में कोविड-19 की टेस्टिंग हो रही है, वैसे-वैसे कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. उक्त क्षेत्र में 16 अगस्त यानी रविवार को 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद बैरसिया तहसील में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.

गुरुवार को बैरसिया में मात्र एक संक्रमित मरीज मिला था. वहीं शुक्रवार को अचानक 5 नए मरीज मिल गए. शनिवार आते-आते दो और रविवार को एक साथ 6 मरीज सामने आ गए हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए एम्स गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. इन तीन दिनों में बैरसिया के वार्ड नंबर-8 से 6 और वार्ड नंबर-9 से 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाके और कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्र में कोविड-19 टेस्टिंग की जा रही है. इस जांच में जो भी पॉजिटिव पाया जा रहा है, उसे तुरंत राजधानी के कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

भोपाल। राजधानी के बैरसिया नगर से पिछले 3 दिनों में कोरोना के 14 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है. हालांकि यह सभी कोरोना मरीज केवल दो क्षेत्रों से मिले हैं.

जैसे-जैसे बैरसिया में कोविड-19 की टेस्टिंग हो रही है, वैसे-वैसे कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. उक्त क्षेत्र में 16 अगस्त यानी रविवार को 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद बैरसिया तहसील में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.

गुरुवार को बैरसिया में मात्र एक संक्रमित मरीज मिला था. वहीं शुक्रवार को अचानक 5 नए मरीज मिल गए. शनिवार आते-आते दो और रविवार को एक साथ 6 मरीज सामने आ गए हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए एम्स गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. इन तीन दिनों में बैरसिया के वार्ड नंबर-8 से 6 और वार्ड नंबर-9 से 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाके और कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्र में कोविड-19 टेस्टिंग की जा रही है. इस जांच में जो भी पॉजिटिव पाया जा रहा है, उसे तुरंत राजधानी के कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.