भोपाल। कोरोना वायरस का कहर लगातार दुनिया में बढ़ता जा रहा है. हर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.इसी तरह भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 591 हो गई है. जबकि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 15 मरीजों की पुष्टि की गई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉफ्रेस में पहुंचे पत्रकार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कहा जा रहा है कि वहां मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में अभी तक 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. अब भी सैकड़ों की रिपोर्ट आना बाकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन के बाद इसका असर दिखने भी लगा है. शहर में इक्का-दुक्का ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जो बेवजह बाहर निकल रहे हैं. उन पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
मध्यप्रदेश में अब तक जबलपुर में छह, इंदौर में पांच, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पतालों में 600 बेड सिर्फ कोरोना वायरस मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं.
इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को रीजनल कोरोना पेशेंट ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है. इन सब से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को 4 बजे प्रदेश के तमाम कमिश्नर,आईजी, एसपी, सीएमएचओ, नगर निगम कमिश्नर, नगर पालिका के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. जिसमें कोरोना से बचाव पर चर्चा की जाएगी.