भोपाल। राजधानी भोपाल में आज 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. JP अस्पताल से एक मरीज, AIIMS से एक मरीज, GMC से एक डॉक्टर और एक व्यक्ति, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से दो मरीज, SBI बैंक मुख्य ऑफिस से तीन मरीज, वल्लभ भवन से एक मरीज, ऊर्जा भवन से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, भगवती नगर लहारपुर, गुड शेप कॉलोनी दानिश कुंज, लालघाटी, चार इमली सहित कई क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं.
भोपाल में कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि 274 मरीजों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. हाल ही में राजधानी में शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब 100 से कम नए मरीज मिल रहे हों. इंदौर के बाद भोपाल मध्यप्रदेश का दूसरे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाला शहर है.
ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप का मंत्री देंगे प्रजेंटेशन
छिंदवाड़ा जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. छिंदवाड़ा से सात, चौरई में चार, सौसर में तीन, पांढुर्णा में दो, तामिया और बिछुआ में एक-एक मरीज मिले हैं. जिला अस्पताल में 116 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.