भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 1322 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,75,727 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 3 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,906 हो गया है. आज 663 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,63,821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8000 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में इंदौर को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64,153 हो गई है. इंदौर में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 944 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 302 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 61,119 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2090 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 382 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 47,110 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 625 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 60 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,416 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2069 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17572 हो गई है. रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 32 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16768 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 552 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16942 हो गई है. ग्वालियर में कोरोना संक्रमित के कारण एक मरीज की मौत हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 234 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 29 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16447 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 261 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.