ETV Bharat / state

Corona Cases in MP: पिछले 24 घंटे में 1319 कोरोना मरीज मिले, लापरवाही बन रही मुख्य वजह - cm shivraj singh chouhan on corona in mp

शुक्रवार को 1319 कोरोना संक्रमित (corona cases in mp) मरीज सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव 584 इंदौर में मिले हैं.

mp corona update
एमपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हर रोज कोरोना का विस्फोट हो रहा है. शुक्रवार को 1319 कोरोना संक्रमित (corona cases in mp) मरीज सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव 584 इंदौर में मिले हैं. वहीं भोपाल 246, ग्वालियर में 142 और जबलपुर में 92 कोरोना केस मिले हैं. इस तरह एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3632 पर पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत हो गई है. आज 161 रोगी स्वस्थ होकर घर गए हैं.

सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan on corona in mp) भी मान चुके हैं कि तीसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में सावधानी बरतने की अधिक आवश्यकता है. कोरोना को लेकर सीएम शिवराज लगातार समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं. वहीं लोगों की बढ़ती लापरवाही और नए साल और क्रिसमस पर उमड़ा लोगों के सैलाब ने कोरोना को दावत दी. इसके बाद से लागातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.

minister arvind bhadoriya metting in sagar
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया

क्या कहते हैं सागर के प्रभारी मंत्री
कोरोना को लेकर शुक्रवार को सागर के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया (minister arvind bhadoriya metting in sagar) ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक विश्वव्यापी समस्या है. इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को आपसी सहयोग एवं लोगों को जागरूक करना होगा. इसके लिए रोको टोको अभियान का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करायें. साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायत स्तरों पर भी कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.

मंत्री भदौरिया ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
मंत्री अरविंद भदौरिया ने सागर जिले में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग की सराहना की. उन्होंने समस्त कोविड-19 सेंटर्स में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे- दवाइयां, पेयजल, चाय नाश्ता, खाना आदि की उचित व्यवस्था सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सागर में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा भी की.

MP Corona Update: हॉटस्पॉट इंदौर में बीते 24 घंटे में 512 नए केस, भोपाल में 169, एमपी में 1033 मामले

शहडोल में मिले 17 कोरोना संक्रमित
शहडोल जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (corona cases in shahdol) ने शुक्रवार को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है उसमें शाम 6:00 बजे तक शहडोल जिले में आज 1,196 लोगों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए लिए गए. 1,147 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, इनमें 17 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. यह सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में हर रोज कोरोना का विस्फोट हो रहा है. शुक्रवार को 1319 कोरोना संक्रमित (corona cases in mp) मरीज सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव 584 इंदौर में मिले हैं. वहीं भोपाल 246, ग्वालियर में 142 और जबलपुर में 92 कोरोना केस मिले हैं. इस तरह एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3632 पर पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत हो गई है. आज 161 रोगी स्वस्थ होकर घर गए हैं.

सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan on corona in mp) भी मान चुके हैं कि तीसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में सावधानी बरतने की अधिक आवश्यकता है. कोरोना को लेकर सीएम शिवराज लगातार समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं. वहीं लोगों की बढ़ती लापरवाही और नए साल और क्रिसमस पर उमड़ा लोगों के सैलाब ने कोरोना को दावत दी. इसके बाद से लागातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.

minister arvind bhadoriya metting in sagar
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया

क्या कहते हैं सागर के प्रभारी मंत्री
कोरोना को लेकर शुक्रवार को सागर के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया (minister arvind bhadoriya metting in sagar) ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक विश्वव्यापी समस्या है. इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को आपसी सहयोग एवं लोगों को जागरूक करना होगा. इसके लिए रोको टोको अभियान का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करायें. साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायत स्तरों पर भी कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.

मंत्री भदौरिया ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
मंत्री अरविंद भदौरिया ने सागर जिले में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग की सराहना की. उन्होंने समस्त कोविड-19 सेंटर्स में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे- दवाइयां, पेयजल, चाय नाश्ता, खाना आदि की उचित व्यवस्था सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सागर में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा भी की.

MP Corona Update: हॉटस्पॉट इंदौर में बीते 24 घंटे में 512 नए केस, भोपाल में 169, एमपी में 1033 मामले

शहडोल में मिले 17 कोरोना संक्रमित
शहडोल जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (corona cases in shahdol) ने शुक्रवार को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है उसमें शाम 6:00 बजे तक शहडोल जिले में आज 1,196 लोगों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए लिए गए. 1,147 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, इनमें 17 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. यह सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.