भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. आज भोपाल में 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8 हजार 500 हो गई है. अब तक भोपाल में 239 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6 हजार 753 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1 हजार 378 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
पूर्व मंत्री के बंगले का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला
आज पाए गए नए संक्रमितों में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है. वहीं MPEB के गोविंदपुरा स्थित कॉल सेंटर में 4 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही MLA रेस्ट हाउस, रुचि लाइफस्केप से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा शहर के कुम्हारगली बैरसिया से 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं रेलवे कॉलोनी से एक, ITBP के 2 जवान और गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर सहित 2 पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें : भोपाल में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत
बता दें कि भोपाल में रविवार को 123 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8370 हो गई थी. भोपाल में रविवार को 1 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में रविवार को 207 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे.
पढ़ें : एमपी में 45,455 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1105
वहीं अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो रविवार को पूरे प्रदेश में रविवार को 1022 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 45 हजार 455 हो गई थी. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 105 हो गया था. 685 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 34038 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10312 मरीज एक्टिव हैं.