भोपाल। प्रदेश में रविवार को 12,248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,08,080 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 66 मरीज की मौत हो गई, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,557 हो गया है. जबकि 7,495 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,34,947 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 68,576 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 1692 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89317 हो गई है. इंदौर में रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1047 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 1301 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबकि 10,989 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 1679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 68,570 हो गई है. रविवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 647 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 1457 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 59138 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8758 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 1024 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 24857 हो गई है. ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 278 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 485 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 18915 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5664 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 787 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 26531 हो गई है. रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 325 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 585 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 21802 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4404 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.