ETV Bharat / state

आखिर क्यों 12 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली, इस बार गेम नहीं कुछ और है वजह, जानें - भोपाल में बच्चे ने की आत्महत्या

भोपाल में एक 12 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (child suicide in bhopal)

suicide
आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चों की आत्महत्या के मामले जितना चौंकाते हैं, उससे अधिक उसके कारण भी हैरान करने वाले हैं. सबसे अधिक आत्महत्या के मामले परीक्षा में फेल होने के कारण आए हैं. वहीं मोबाइल और किसी डर की वजह से भी इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपना जीवन खत्म कर लिया. भोपाल में एक 12 साल के बच्चे ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में दोनों भाई ही थे. माता-पिता घर पर नहीं थे. (child suicide in bhopal)

कक्षा 6 का छात्र था आर्यन
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र बरखेड़ा में रहने वाले 12 वर्षीय आर्यन ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोविंदपुरा थाने में पदस्थ धुर्वे ने बताया कि आर्यन सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. घटना के वक्त वह और उसका बड़ा भाई घर में थे. भाई ने ही उसे फंदे पर लटका देखा. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक आर्यन की मृत्यु हो चुकी थी. (bhopal police investigation)

विवाह समारोह में जाने की जिद कर रहा था आर्यन
आर्यन के पिता किशन करोसिया जो कि सेंट जेवियर स्कूल में ही टीचर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वे और उनकी पत्नी एक विवाह समारोह में शामिल होने करोद गए थे. आर्यन भी साथ जाने की जिद कर रहा था. परंतु वह उसे लेकर नहीं गए.

कटनी टनल हादसा: 7 वें मजदूर को निकाला गया, 2 मजदूर टनल में फंसे, हालत गंभीर, 18 घंटे से जारी रेस्क्यू

किशन ने बताया कि आर्यन काफी जिद्दी किस्म का बच्चा था, हो सकता है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया हो. हालांकि सुसाइड नोट न मिलने के कारण और मां-बाप की स्थिति को देखते हुए पुलिस अभी पूरे मामले में मां बाप से एक बार पुनः बात करेगी. हालांकि उसके पिता ने बताया कि आर्यन मोबाइल गेम नहीं खेलता था.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चों की आत्महत्या के मामले जितना चौंकाते हैं, उससे अधिक उसके कारण भी हैरान करने वाले हैं. सबसे अधिक आत्महत्या के मामले परीक्षा में फेल होने के कारण आए हैं. वहीं मोबाइल और किसी डर की वजह से भी इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपना जीवन खत्म कर लिया. भोपाल में एक 12 साल के बच्चे ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में दोनों भाई ही थे. माता-पिता घर पर नहीं थे. (child suicide in bhopal)

कक्षा 6 का छात्र था आर्यन
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र बरखेड़ा में रहने वाले 12 वर्षीय आर्यन ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोविंदपुरा थाने में पदस्थ धुर्वे ने बताया कि आर्यन सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. घटना के वक्त वह और उसका बड़ा भाई घर में थे. भाई ने ही उसे फंदे पर लटका देखा. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक आर्यन की मृत्यु हो चुकी थी. (bhopal police investigation)

विवाह समारोह में जाने की जिद कर रहा था आर्यन
आर्यन के पिता किशन करोसिया जो कि सेंट जेवियर स्कूल में ही टीचर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वे और उनकी पत्नी एक विवाह समारोह में शामिल होने करोद गए थे. आर्यन भी साथ जाने की जिद कर रहा था. परंतु वह उसे लेकर नहीं गए.

कटनी टनल हादसा: 7 वें मजदूर को निकाला गया, 2 मजदूर टनल में फंसे, हालत गंभीर, 18 घंटे से जारी रेस्क्यू

किशन ने बताया कि आर्यन काफी जिद्दी किस्म का बच्चा था, हो सकता है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया हो. हालांकि सुसाइड नोट न मिलने के कारण और मां-बाप की स्थिति को देखते हुए पुलिस अभी पूरे मामले में मां बाप से एक बार पुनः बात करेगी. हालांकि उसके पिता ने बताया कि आर्यन मोबाइल गेम नहीं खेलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.