भोपाल। प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है, आज भारतीय वन सेवा के 12 अफसरों के तबादले किए गए हैं. वन विभाग ने आज 12 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं.
तबादला निर्देश जारी करते हुए राखी नंदा को सागर का वन मंडल अधिकारी पदस्थ किया गया है, तो वहीं लाल जी मिश्रा को बालाघाट से होशंगाबाद ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा अजय कुमार, कमल अरोरा, प्रशांत कुमार, बासु कनौजिया, संध्या डीएस डोडवे, नवीन गर्ग, नरेंद्र पंडवा, पुनीत सोनकर और बेनी प्रसाद दोतानिया का भी ट्रांसफर किया गया है.