भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. खटलापुरा घाट में गणपति विसर्जन के दौरान लोगों से भरी नाव पलट गई है. नाव में तकरीबन 19 लोग सवार थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. प्रशासन ने 11 शवों को तालाब से निकाल लिया है.
हादसे का शिकार हुए सभी लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरु किया. एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य के शुरू कर 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन 11 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है.
प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और नाव में बैठकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. हादसा दुखद है, मामले की जांच कराई जायेगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोई भी लाइफ जैकेट नहीं पहने हुआ था. एक नाव पलटी तो लोग दूसरी पर कूद गए, लिहाजा नाव का संतुलन बिगड़ गया और लोग पानी में डूब गए.