मध्यप्रदेश में बुधवार रात की एक्सीडेंट की रात रही. शिवपुरी में दो और बैतूल से एक एक्सीडेंट की खबर आई है. शिवपुरी में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजस्थान से ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर बेचने आया किसान वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. ट्रॉली एक्सल टूटने से ट्रैक्टर गड्डे में जा गिरा जिसके नीचे किसान दबकर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं बैतूल से मिली खबर के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में करीब 40 यात्री जख्मी हो गए. (Road accident)
बैतूल तन्मय तक पहुंचने में लगेगा अभी और वक्त, पानी आने से रेस्क्यू अभियान में हो रही दिक्कत
मध्यप्रदेश के बैतूल में 8 साल के मासूम तन्मय को बचाने के लिए NDRF और SDRF टीमें पिछले 24 घंटे से लगातार जुटी हुईं हैं. बावजूद इसके रेस्क्यू अभियान अभी तक तन्मय के पास नहीं पहुंच पाया है. एडीएम श्मामेंद्र जायसवाल के अनुसार अभी करीब 6 घंटे और लग सकते हैं. गड्ढे में पानी आने से रेस्क्यू अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे को सकुशल बाहर निकालना फिलहाल प्राथमिकता है.
किसी भी जिले में सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका पुलिस लाइन होता है. जब वहां पर ही चोर हाथ साफ कर जाए तो यहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. एक ऐसा ही वाकया मध्यप्रदेश के भिंड जिले सामने आया है. यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर दूरी पर स्थिति पुलिस लाइन में खड़े उनके ही वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी हो गया. जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपए बताई जा रही है.
भिंड में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा, 10 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस जब्त, संचालक को भी पकड़ा
चम्बल का नाम आते ही दिमाग में हथियारों की तस्वीर भी दिमाग में कौंधने लग जाती है. चम्बल से सटे भिंड में पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. यह फैक्ट्री गोरमी इलाके में चल रही थी. यहां पुलिस ने 10 अवैध तमंचों के अलावा जिंदा कारतूस और कुछ खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान संचालक को हिरासत में ले लिया लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज से आये हथियार बनाने वाले कारीगर फरार होने में सफल रहे.
सागर BMC में बन रहा प्रदेश का पहला रिसर्च सेंटर, 6 करोड़ राशि से 6 माह में पूरा होगा निर्माण
साध्य और असाध्य दोनों तरह के रोगों से सुरक्षा के लिए इन असंक्रामक बीमारियों पर शोध और अध्ययन के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बड़ी तैयारी चल रही है. यहां पर भारत सरकार की सहायता से यहां एक बड़ी लैब का निर्माण किया रहा है. इस प्रयोशाला को बनने में करीब 6 माह का वक्त लगेगा. भारत सरकार की ओर से इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) को 6 करोड़ की अनुदान राशि मुहैया कराई गई है.
उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में आकर्षक श्रृंगार, करें दर्शन
गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया.भगवान ने मस्तक पर चंदन का चंद्र धारण किया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)
Thursday Jyotish Guru Rashifal: क्या कहता है आपका भाग्य, धन आगमन के ऐसे बनेंगे योग
आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनके लिए समय तो उत्तम रहने वाला है, लेकिन इनमें से एक राशि के जातक अगर गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं तो धन आगमन के भी योग बन सकते हैं, क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र, क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और सितारे, जानिए ज्योतिषाचार्य से मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों का समय कैसा रहेगा.
दो चंद्रमा वाला मंगल ग्रह, दो साल के इंतजार के बाद 8 दिसम्बर (Astronomical Event on December 8 ) को पृथ्वी के पास आ रहा है. लगभग 8 करोड़ किमी से कुछ अधिक दूर रहते हुए मंगल, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक कतार में होंगे, पृथ्वी, मंगल और सूर्य के बीच होगी. विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि ''यह खगोलीय घटना मार्स एट अपोजिशन कहलाती है, इस समय मंगल अपेक्षाकृत बड़ा और अधिक चमकीला दिखेगा''. सारिका ने बताया ''शाम 6 बजे के लगभग जब पश्चिम में सूर्य अस्त हो चुका होगा तब पूर्व में लाल ग्रह मंगल उदित होगा, इसके साथ पूर्णिमा का चंद्रमा भी होगा.
जबलपुर हाई कोर्ट ने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी का निर्वाचन रद्द कर दिया. आदेश की प्रति मध्य प्रदेश राज्य निवार्चन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस आदेश के साथ ही राहुल लोधी को विधायक पद के सभी वेतन और लाभों से वंचित किया गया है. विधायक पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने और जुर्माना नहीं भरने का आरोप था.
Aaj Ka Panchang 8 December: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया
यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.