भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 100% लोगों को कोरोना के वैक्सीन लग चुकी हैं, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने यह दावा किया है. लेकिन अभी भी प्रशासन के आंकड़े कह रहे हैं कि 8 हजार लोगों को पहला डोज नहीं लग पाया है, क्योंकि वे अपने पते पर नहीं पाए गए हैं.
भोपाल में 99.6% लोगों को लगा पहला डोज
हाल ही में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भोपाल में अब 99.6 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. सिर्फ 0.04 प्रतिशत लोग ही बचे हैं, जिन्हें पहला डोज नहीं लग पाया है. आपको बता दें कि इंदौर के बाद राजधानी भोपाल भी अब शत प्रतिशत पहला डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने जा रहा है. जल्द ही राजधानी में शत प्रतिशत फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य पार हो सकता है. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि 8 हजार लोग ही ऐसे बचे हैं. जिन्हें प्रथम डोज नहीं लग पाया है.
RBI New Guidelines: एक अक्टूबर से बंद हो जाएगा Netflix, hotstar और DTH, भुगतान के लिए करना होगा AFA
कितने डोज लगने थे ?
भोपाल जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 19 लाख 49 हजार 470 लोगों को टीक लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से अब तक 99.6 फीसद यानी 19 लाख 21 हजार 723 लोगों को पहला डोज लग चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में 100 फीसद प्रथम डोज लगाए जा चुके हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में पुराने भोपाल में 8 लोगों को टीका नहीं लग पाया है.