रीवा: जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की कोरोना से मौत
रीवा के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था.
फिर विवादों में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा, नगर निगम को दी चेतावनी
शीतल दास की बगिया और तलैया में प्रतिबंध लगने के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नगर निगम से कहा कि हमें अपने तरीके से काम करने पर मजबूर न करें.
बीजेपी अगर सच्ची किसान हितैषी है तो बचे हुए किसानों को कर्जमाफी का लाभ दें: सचिन यादव
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल समेत शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करके किसान हितैषी सरकार को गिराया है. भाजपा अगर सच्ची किसान हितैषी है, तो बचे हुए किसानों को कर्जमाफी का लाभ दे.
सांसद नकुलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कहा- मॉडल मंडी एक्ट को एमपी में ना करें लागू
सांसद नुकलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के नए मंडी एक्ट को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पत्र के जरिए सीएम शिवराज से मांग की है कि इस एक्ट को मध्यप्रदेश में लागू ना किया जाए.
दुर्भाग्य है राहुल गांधी आज चीन के साथ खड़े हैं: नरेंद्र सिंह तोमर
उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस देश विरोधी बातें कर रही हैं. यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसा नेतृत्व जो आज चीन के साथ खड़ा है.
झाबुआ: गेहूं के स्टॉक में गड़बड़ी के मामले में 9 मिल मालिक गिरफ्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर झाबुआ में लगातार राशन की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज गेहूं के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर आटा मिल नेचुरल गोल्ड थांदला के 9 मालिकों को गिरफ्तार किया गया है.
रीवा: जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की कोरोना से मौत
रीवा के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था.
नर्मदा में आई बाढ़ के बाद बंद पड़े जलूद पंप फिर शुरु, पानी की किल्लत हुई दूर
बीते दिनों नर्मदा में आई बाढ़ के चलते जलूद स्थित पंप पूरी तरह डूब गए थे. जिससे इंदौर शहर के अधिकतर इलाकों में पानी की समस्या आ गई थी, लेकिन अब फिर पानी की किल्लत दूर हो गई है.
सुरेंद्र चौधरी का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना, कहा- आपके कार्यकाल में ही हुआ चावल घोटाला
गरीबों को घटिया चावल दिए जाने के मामले में पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आपके ही कार्यकाल में चावल घोटाला हुआ है.
बड़े तालाब पर बने सेल्फी पॉइंट पर युवक ने की खुदकुशी, नहीं हो पाई शिनाख्त
भोपाल के बड़े तालाब पर बने सेल्फी पॉइंट पर एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला है. फिलहाल युवक कौन है अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.