Prabhuram Choudhary Exclusive Interview: हितग्राहियों को हरसंभव लाभ देना मिशन 2023 का चुनावी एजेंडा नहीं
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने इंदौर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं, जो देश के किसी राज्य में सर्वाधिक हैं. इसके अलावा भी मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया, आएये जानते हैं क्या कुछ कहा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने.
Uma Bharti का पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का Tweet, कांग्रेस ने उठाये कई सवाल
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का संकल्प लिया है. ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने उपनाम से भारती हटा दिया है और खुद को "दीदी मां " कहलाने की इच्छा व्यक्त की है. उमा भारती के इस ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर हो गई है और उमा से कई सवाल पूछे हैं.
Dhar Road Accident: बस-बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर किया पथराव
धार में आज एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बस को थाने ले जाया गया, वहीं हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया.
Lunar Eclipse 2022: बेसब्री से है चंद्र ग्रहण का इंतजार, जानिए किस शहर में कितने बजे दिखाई देगा साल का आखिरी ग्रहण
साल 2022 के आखिरी चंद्र ग्रहण की चर्चा हर तरफ हो रही, 8 नवम्बर को चंद्र ग्रहण है तो लोग सूतक काल से लेकर राशियों पर ग्रहण का प्रभाव जानने के लिए उत्सुक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत के कई इलाक़ों में दिखाई नही देगा, हालांकि अगर आप पूर्वी क्षेत्र से हैं तो आप पूर्ण चंद्र ग्रहण देख पाएंगे. लेकिन अन्य स्थानों से इसे सिर्फ़ आंशिक रूप में देखा जा सकेगा, जानिए आपके शहर में कितने बजे देख सकेंगे चंद्र ग्रहण-
Sorry For Interruption: जर्जर सड़कों से परेशान राहगीर, प्रद्युम्न सिंह ने किया था जूते चप्पल का त्याग
बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम कयड़ावद से आगे गुजरात जाने वाले रास्ते और मेघनगर सड़क की हालत खराब है. मध्य प्रदेश में कई ऐसे मंत्री हैं जो जर्जर सड़क की वजह से नाराज हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क की मरमत नहीं करवाई जा रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के न बनने पर पिछले सप्ताह ही जूते-चप्पल का त्याग कर चुके हैं, अब उन्होंने इसको लेकर पंचनामा भी लिखवाया है.
Kuno National Park: बड़े बाड़े में छोड़े गये दो मेल चीते, अब कर सकेंगे शिकार, PM मोदी ने जताई खुशी
नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाए गए आठ चीतों में से दो नर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. कूनो नेशनल पार्क में 600 हेक्टेयर में अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए गए हैं, इन कंपार्टमेंट में से दो में चीतों को छोड़ा गया है. चीता टास्क फोर्स के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़े में चीते खुद शिकार करेंगे, अभी 6 चीतों को छोटे बाड़े में क्वारेंटीन रखा गया है, चीतों के शिकार के लिए हिरन, चीतल जैसे छोटे जानवर मौजूद हैं.
'महाराज' अहंकारी! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलमाला पहनने से किया मना तो नाराज हुआ समर्थक, देखें Video
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राघोगढ़ दौरे के दौरान अपने एक समर्थक को नाराज कर दिया. दरअसल जब सिंधिया राघोगढ़ पहुंचे और उनका एक समर्थक फूलमाला लेकर उनका स्वागत करने के लिए आगे बढ़ा तो सिंधिया ने हाथ हिलाकर मना कर दिया और फूलमाला स्वीकार नहीं की, इसी बात से नाराज समर्थक भड़क गया. इतना ही नहीं अब इस वीडियो सामने आने के बाद लोग सिंधिया को अहंकारी भी बता रहे हैं.
Sagar Cheque Bounce Case: मोदी-माल्या बने नजीर तो कोर्ट ने आरोपियों की 20 करोड़ के जमानत मुचलके पर की रिहाई, विदेश जाने पर रोक
सागर चेक बाउंस मामले में मोदी-माल्या बने नजीर तो कोर्ट ने आरोपियों की 20 करोड़ के जमानत मुचलके पर रिहाई की है, हालांकि कोर्ट ने ये भी कही है कि अब आरोपियों के विदेश जाने पर रोक लगाई है. साथ ही कोर्मट ने आरोपियों के मध्यप्रदेश से बाहर जाने पर रोक लगाई है, कहा है कि जाना है तो थाने पर सूचित करें. इतना ही नहीं कोर्ट ने अलगी सुनवाई में चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी कोर्ट को सौंपने की बीत कही है.
Bhopal में लव जिहाद! गौमास खिलाकर करवाया धर्मपरिवर्तन, 10 साल लिव इन में रखा...गर्भवती होने पर युवती को छोड़ा
भोपाल में एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई. पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम गीता से आयशा रख दिया, और 9 साल तक लिव इन में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया, जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने भ्रूण गिराने की गोलियां खिलाई और फिर उसे छोड़ दिया. पीड़िता ने तलैया थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.