ETV Bharat / state

भोपाल: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते 1 गिरफ्तार, 3 इंजेक्शन बरामद - रेमडेसिविर की कालाबाजारी

भोपाल की मिसरोद पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने रेमडेसिविर के 3 डोज भी बरामद किए है.

1 arrested for black marketing of Remedisvir
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते 1 गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:35 PM IST

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने रेमडेसिविर के 3 डोज भी बरामद किए है. आरोपी एक कोविड मरीज के परिजन को महंगे दामों में इंजेक्शन बेचने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी का एक साथी मौके से भागने से सफल रहा.

मरीज के परिजन को बेच रहा था इंजेक्शन

मिसरोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल के पास एक युवक कोविड मरीज के परिजनों को इंजेक्शन बेचने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर मौके पर आरोपी के आने का इंतजार किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी यासिर एक निजी अस्पताल में काम करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि ये इंजेक्शन उसने 10-10 हजार रुपए में खरीदे थे और मुनाफा कमाने के लिए उन्हें महंगे दामों में बेच रहा था.

मौके से फरार हुआ आरोपी का साथी

आरोपी यासिर के साथ एक और शख्स मौके पर आया था लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने यासिर से पूछताछ के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पूछताछ में सामने आया है कि फरार आरोपी चिरायु अस्पताल में काम करता था. पुलिस अब उस आरोपी की तलाश में तेजी से जुटी है, ताकि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सके.

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने रेमडेसिविर के 3 डोज भी बरामद किए है. आरोपी एक कोविड मरीज के परिजन को महंगे दामों में इंजेक्शन बेचने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी का एक साथी मौके से भागने से सफल रहा.

मरीज के परिजन को बेच रहा था इंजेक्शन

मिसरोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल के पास एक युवक कोविड मरीज के परिजनों को इंजेक्शन बेचने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर मौके पर आरोपी के आने का इंतजार किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी यासिर एक निजी अस्पताल में काम करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि ये इंजेक्शन उसने 10-10 हजार रुपए में खरीदे थे और मुनाफा कमाने के लिए उन्हें महंगे दामों में बेच रहा था.

मौके से फरार हुआ आरोपी का साथी

आरोपी यासिर के साथ एक और शख्स मौके पर आया था लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने यासिर से पूछताछ के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पूछताछ में सामने आया है कि फरार आरोपी चिरायु अस्पताल में काम करता था. पुलिस अब उस आरोपी की तलाश में तेजी से जुटी है, ताकि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.