भिंड। जिले के मिहोना के समाजसेवी युवा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में बढ़- चढ़कर योगदान कर रहे हैं. मिहोना नगर के सभी वार्डों में खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य लगातार स्थानीय युवाओं के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें वो स्वयं ही अपने निजी स्तर से असहाय गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
जहां भी जरूरत पड़ती है तुरंत 10 से 15 मिनट में ये टीम पहुंच जाती है और जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री समय रहते पहुंच जाती है. समाजसेवियों के पास सुबह 5 बजे से ही फोने आने लगते हैं और वो अपना काम शुरु कर देते हैं.
समाजसेवियों से जब ETV भारत की टीम ने खास बात की, तो उन्होंने बताया कि, मिहोना नगर से ही नहीं आसपास पास के एरिया रौन, अन्तियनपुरा से भी फोन आते हैं, जिसके बाद संबंधित समाजसेवी को अवगत करवाकर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाती है. समाजसेवियों का एक ही उद्देश्य है, कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.