ETV Bharat / state

इंसान या हैवान! अपने ही पालतू कुत्ते को मार कर खा गया युवक, जानिए पूरा माजरा - भिंड में कुत्ते की हत्या

भिंड में एक युवक ने अपने ही कुत्ते को मारकर खिड़की पर लटका रखा है. यही नहीं उसने कुत्ते की आंतें निकालकर खा गया. उसके वहशीपन की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गयीं. (man eat dog in bhind)

ate dog in Bhind
भिंड में कुत्ते को खाया
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 4:42 PM IST

भिंड। कहने को कुत्ते को इंसान सबसे वफादार जानवर माना गया है. वह अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसके उलट एक ऐसी घटना देखने में आयी है, जो ना सिर्फ घिनौनी है, बल्कि दिल दहला देने वाली भी है. यहां एक युवक ने अपने ही कुत्ते को मारकर खिड़की पर लटका रखा है. यही नहीं उसने कुत्ते की आंतें निकालकर खा गया. उसके वहशीपन की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गयीं. (man eat dog in bhind)

कैमरे में कैद हुई युवक की हैवानियत
घटना दबोह थाना क्षेत्र की है, जहां वार्ड नम्बर 14 के फिरोज नगर में रहने वाले रवि शिल्पकार नाम के शख्स ने न सिर्फ अपने पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया, बल्कि उसका पोस्टमार्टम कर आंते बाहर निकाल कर खा गया. इसकी तस्वीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लीं. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. रवि ने कुत्ते का शव अपने घर की खिड़की पर लटका दिया है. उसकी इस हरकत से वार्ड के सभी लोग दहशत में हैं. (youth killed dog in bhind)

पड़ोसी पर भी कर चुका है हमला
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह हमेशा गाली-गलौज करता रहता है. एक पड़ोसीपर तो पूर्व में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर चुका है. अब जिस कुत्ते को दो साल से पाल रहा था. उसकी हत्याकर खाने जैसी घिनौनी हरकत से सभी डरे हैं. स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत भी पुलिस से की, लेकिन मौके पर आए दो पुलिसकर्मियों को भी उसने भगा दिया. (bhind police)

मुरैना प्लाट विवाद के चलते दो पक्षों में भयंकर लड़ाई, खूब चले लाठी-डंडे, देखिए video

मोहल्लावासियों का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. वह पूर्व में जानलेवा हमला कर चुका है. आज अपने कुत्ते को मारकर खा गया. ऐसा इंसान कल बाहर खेल रहे बच्चों के साथ भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.

पागलखाने भेजने की मांग कर रहे स्थानीय लोग
आरोपी रवि मानसिक रूप से बीमार नजर आता है. इसकी वजह से वह मोहल्ले के सभी लोगों को परेशान करता है. इन हरकतों को देखते हुए स्थानीय लोग अब उसे पागलखाने भेजने की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.

भिंड। कहने को कुत्ते को इंसान सबसे वफादार जानवर माना गया है. वह अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसके उलट एक ऐसी घटना देखने में आयी है, जो ना सिर्फ घिनौनी है, बल्कि दिल दहला देने वाली भी है. यहां एक युवक ने अपने ही कुत्ते को मारकर खिड़की पर लटका रखा है. यही नहीं उसने कुत्ते की आंतें निकालकर खा गया. उसके वहशीपन की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गयीं. (man eat dog in bhind)

कैमरे में कैद हुई युवक की हैवानियत
घटना दबोह थाना क्षेत्र की है, जहां वार्ड नम्बर 14 के फिरोज नगर में रहने वाले रवि शिल्पकार नाम के शख्स ने न सिर्फ अपने पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया, बल्कि उसका पोस्टमार्टम कर आंते बाहर निकाल कर खा गया. इसकी तस्वीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लीं. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. रवि ने कुत्ते का शव अपने घर की खिड़की पर लटका दिया है. उसकी इस हरकत से वार्ड के सभी लोग दहशत में हैं. (youth killed dog in bhind)

पड़ोसी पर भी कर चुका है हमला
मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह हमेशा गाली-गलौज करता रहता है. एक पड़ोसीपर तो पूर्व में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर चुका है. अब जिस कुत्ते को दो साल से पाल रहा था. उसकी हत्याकर खाने जैसी घिनौनी हरकत से सभी डरे हैं. स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत भी पुलिस से की, लेकिन मौके पर आए दो पुलिसकर्मियों को भी उसने भगा दिया. (bhind police)

मुरैना प्लाट विवाद के चलते दो पक्षों में भयंकर लड़ाई, खूब चले लाठी-डंडे, देखिए video

मोहल्लावासियों का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. वह पूर्व में जानलेवा हमला कर चुका है. आज अपने कुत्ते को मारकर खा गया. ऐसा इंसान कल बाहर खेल रहे बच्चों के साथ भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.

पागलखाने भेजने की मांग कर रहे स्थानीय लोग
आरोपी रवि मानसिक रूप से बीमार नजर आता है. इसकी वजह से वह मोहल्ले के सभी लोगों को परेशान करता है. इन हरकतों को देखते हुए स्थानीय लोग अब उसे पागलखाने भेजने की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.