भिंड। शहर में बिजली नहीं मिलने से परेशान जामना रोड की महिलाओं ने नेशनल हाईवे बाईपास पर चक्का जाम कर दिया. इन महिलाओं का आरोप है कि पिछले दो महीनों से इलाके के सैकड़ों परिवारों को बिजली नहीं मिल रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके CSP और बिजली विभाग के अधिकारी पर पहुंचे. अधिकारियों ने महिलाओं को समझाइश और आश्वासन दी. इसके बाद भी तीन घंटे से चक्काजाम जारी रहा. हालांकि, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया है.
बिजली के लिए 2 महीने परेशान रहवासी
छोटे कस्बों और शहरों में बिजली विभाग का रवैया सभी जानते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तो महीनों तक लोग बिजली के ट्रांसफार्मर के लिए परेशान होते हैं. लेकिन जब शहरी क्षेत्र में ही ऐसी स्थितियां बन जाए तो क्या कहिएगा. कुछ ऐसा ही हाल भिंड के जामना रोड पर भी बने हुए हैं. यहां पिछले 2 महीने से बिजली विभाग की उदासीनता लोगों के लिए आक्रोश बन गई है.
इलाके का ट्रांसफार्मर भी पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है. लेकिन शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. परेशान और आक्रोशित लोगों ने खुद ही मोर्चा खोला और पूरे इलाके की महिलाएं शनिवार दोपहर में एसपी कार्यालय और देहात थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे 719 पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गईं. उनकी मांग थी कि पिछले दो महीने से जिस तरह बिजली विभाग ने हाल बना रखा है, उससे सबक लेते हुए जल्द से जल्द उनके इलाके में बिजली उपलब्ध कराई जाए. इलाके का ट्रांसफार्मर बदला जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा, तब तक चक्का जाम नहीं खोला जाएगा.
ट्रांसफार्मर रखवाने मांगे जा रहे पैसे
जामना रोड की इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने यह भी बताया कि पहले भी दो बार बिजली विभाग की अनदेखी के बावजूद खुद पैसे जुटाकर इलाके के लोगों ने ट्रांसफार्मर रखवा था. लेकिन वह भी ज्यादा समय तक नहीं चले और आज पिछले 15 दिनों से वह बिना बिजली के परेशान हो रहे हैं. लेकिन शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. एक बार फिर उनसे हजार-हजार रुपए मांगे जा रहे हैं, इसलिए अब उन्हें इस तरह आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी है.
वापस लौटे उत्तर प्रदेश से आए बीजेपी विधायक
चक्का जाम के दौरान उत्तर प्रदेश से ग्वालियर जा रहे एक बीजेपी विधायक को भी जाम देखकर लौटना पड़ा. गाड़ी के नंबर के अनुसार फोर व्हीलर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से आई थी. उस पर विधायक लिखा हुआ था, लेकिन जब महिलाओं ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया तो बीजेपी विधायक को अपनी कार वापस मोड़ना पड़ी.
अधिकारी बोले रखवा रहे हैं ट्रांसफार्मर
इस पूरे चक्का जाम के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ऋषि राज घटक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस जगह के लिए पहले ही ट्रांसफार्मर रखवाया गया था. लेकिन वह ज्यादा समय तक चल नहीं पाता. बिजली विभाग की मंशा थी कि इसे रिपेयर करा कर वापस लगवा दिया जाए. लेकिन यहां के लोड के हिसाब से वह काम नहीं कर पा रहा है. ऐसे में दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है. जो जल्द ही यहां रखवा दिया जाएगा. और बिजली सुचारू रूप से मिलने लगेगी. साथ ही एक और अल्टरनेट ट्रांसफार्मर भी यहां लगवाया जाएगा. जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं महिलाओं द्वारा बताए गए पहले भी दो बार अपने पैसों से रखवाए गए ट्रांसफार्मर को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी दें कि वह पैसे किसको दिए थे. उस व्यक्ति के खिलाफ निश्चित ही कार्रवाई कराई जाएगी.