भिंड। जिला अस्पताल में नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला की मौत हो गई है. महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया है.
कायाकल्प में प्रदेश में अव्वल आने वाला भिंड जिला अस्पताल में लगातार लापरवाह सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सकराया गांव की रहने वाली महिला अपने पति के साथ भिंड जिला अस्पताल में नसबंदी कराने आई थी, जिसका ऑपरेशन डॉक्टर बीआर शाक्य द्वारा करना बताया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान ही उस महिला की मौत हो गई. जिसकी जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले महिला घर से अपने पति के साथ स्वस्थ हालत में जिला अस्पताल आई थी. ऐसे में अचानक मौत होने पर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए.
भिंड जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने भी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत की बात कबूली है. साथ ही उन्होंने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पता चलेगी कि उसकी मौत कैसे हुई. सीधा डॉक्टर पर आरोप लगाना उचित नहीं है.