ETV Bharat / state

पौधारोपण कर ग्रामीणों ने गौ सेवा का लिया संकल्प - Plantation Program Festival

जिले की लहार विधानसभा के ग्राम बारेहट में शिव मंदिर पर समाजसेवियों और ग्रामीणों ने 140 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम महोत्सव मनाया. साथ ही कार्यक्रम में गौसेवा का भी संकल्प लिया गया.

Resolve was taken to serve the cow by planting trees in Bhind
पौधारोपण कर गौ सेवा लिया गया संकल्प
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:20 PM IST

भिंड। जिले की लहार विधानसभा के ग्राम बारेहट में शिव मंदिर पर समाजसेवियों और ग्रामीणों ने 140 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम महोत्सव मनाया. इस दौरान उपस्थित समस्त ग्रामीणों को गौसेवा का महत्व बताते हुए समाजसेवी संतोष चौहान ने बताया कि गाय हमारी माता हैं 33 कोटि देवताओं का स्वरूप हैं हमें अपनी पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा नहीं छोड़ना चाहिए. गौ पालक द्वारा छोड़ी गई पालतू गाय बीमारी दुर्घटना का शिकार होकर मरती हैं तो गौहत्या का महापाप गौ पालक को लगता है. हम सभी को यथासंभव गौसेवा करके भगवान की कृपा एवं 33 कोटि देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

साथ ही बताया गया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा सबसे सर्वश्रेष्ठ पुण्य कार्य है. उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने पालतू गाय को आवारा ना छोड़ने एवं बीमार घायल बेसहारा गायों की यथासंभव गाय माता की सेवा करने का संकल्प लिया है.

भिंड। जिले की लहार विधानसभा के ग्राम बारेहट में शिव मंदिर पर समाजसेवियों और ग्रामीणों ने 140 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम महोत्सव मनाया. इस दौरान उपस्थित समस्त ग्रामीणों को गौसेवा का महत्व बताते हुए समाजसेवी संतोष चौहान ने बताया कि गाय हमारी माता हैं 33 कोटि देवताओं का स्वरूप हैं हमें अपनी पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा नहीं छोड़ना चाहिए. गौ पालक द्वारा छोड़ी गई पालतू गाय बीमारी दुर्घटना का शिकार होकर मरती हैं तो गौहत्या का महापाप गौ पालक को लगता है. हम सभी को यथासंभव गौसेवा करके भगवान की कृपा एवं 33 कोटि देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

साथ ही बताया गया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा सबसे सर्वश्रेष्ठ पुण्य कार्य है. उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने पालतू गाय को आवारा ना छोड़ने एवं बीमार घायल बेसहारा गायों की यथासंभव गाय माता की सेवा करने का संकल्प लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.