भिंड। जिले की लहार विधानसभा के ग्राम बारेहट में शिव मंदिर पर समाजसेवियों और ग्रामीणों ने 140 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम महोत्सव मनाया. इस दौरान उपस्थित समस्त ग्रामीणों को गौसेवा का महत्व बताते हुए समाजसेवी संतोष चौहान ने बताया कि गाय हमारी माता हैं 33 कोटि देवताओं का स्वरूप हैं हमें अपनी पालतू गाय को दूध निकालने के बाद आवारा नहीं छोड़ना चाहिए. गौ पालक द्वारा छोड़ी गई पालतू गाय बीमारी दुर्घटना का शिकार होकर मरती हैं तो गौहत्या का महापाप गौ पालक को लगता है. हम सभी को यथासंभव गौसेवा करके भगवान की कृपा एवं 33 कोटि देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
साथ ही बताया गया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा सबसे सर्वश्रेष्ठ पुण्य कार्य है. उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने पालतू गाय को आवारा ना छोड़ने एवं बीमार घायल बेसहारा गायों की यथासंभव गाय माता की सेवा करने का संकल्प लिया है.