ETV Bharat / state

मवेशियों से भरे कंटेनर को ग्रामीणों ने पकड़ा, आरोपियों की जमकर की धुनाई

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 2:30 PM IST

मवेशियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक कंटेनर में मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, जिसे देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी.

मवेशियों से भरा कंटेनर

भिंड। जिले में 3 दर्जन मवेशियों को एक कंटेनर में भरकर तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने इस साजिश को नाकाम कर दिया. ग्रामीणों की मदद से सभी मवेशियों को आजाद कर दिया गया है.

बता दें कि रात करीब 1 बजे एक कंटेनर में मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर कंटेनर पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और साथ ही उस ट्रक का पीछा कर बरही टोल प्लाजा पर कंटेनर को रुकवा दिया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक और हेल्पर की खूब धुनाई की. इसके बाद पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने पूरी घटना की जांच कर एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे खोजने की कोशिश पुलिस-प्रशासन कर रही है, लेकिन सभी मवेशियों को आजाद करा लिया गया है. जिसकी देखभाल ग्रामीण कर रहे हैं. यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर जांच जारी है.

ग्रामीणों ने मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि मवेशियों से भरे ट्रक को उत्तर प्रदेश के आगरा की ओर बूचड़खाना में ले जाया जा रहा था.

भिंड। जिले में 3 दर्जन मवेशियों को एक कंटेनर में भरकर तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने इस साजिश को नाकाम कर दिया. ग्रामीणों की मदद से सभी मवेशियों को आजाद कर दिया गया है.

बता दें कि रात करीब 1 बजे एक कंटेनर में मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर कंटेनर पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और साथ ही उस ट्रक का पीछा कर बरही टोल प्लाजा पर कंटेनर को रुकवा दिया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक और हेल्पर की खूब धुनाई की. इसके बाद पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने पूरी घटना की जांच कर एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे खोजने की कोशिश पुलिस-प्रशासन कर रही है, लेकिन सभी मवेशियों को आजाद करा लिया गया है. जिसकी देखभाल ग्रामीण कर रहे हैं. यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर जांच जारी है.

ग्रामीणों ने मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि मवेशियों से भरे ट्रक को उत्तर प्रदेश के आगरा की ओर बूचड़खाना में ले जाया जा रहा था.

Intro:भिंड में मवेशियों की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां करीब 3 दर्जन मवेशियों को एक कंटेनर में भरकर कटने के लिए उत्तर प्रदेश के बूचड़खाना पर ले जाया जा रहा था इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणों ने बरही टोल प्लाजा पर कंटेनर को रोक लिया और कंटेनर के चालक और हेल्पर की जमकर पिटाई कर दी यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कंटेनर से बरामद मवेशियों को आजाद करा कर छोड़ दिया है साथ ही दो आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि घटनास्थल से एक अन्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।


Body:दरअसल भिंड के फूक थाना इलाके में गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात करीब 1:00 बजे एक कंटेनर ट्रक के जरिए करीब 34 मवेशी काटने के लिए बूचड़खाना में ले जाए जा रहे थे इसी दौरान हाइवे पर गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर कंटेनर के खुले गेट पर गई जिसमें उन्होंने मवेशियों को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी साथ ही ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे बरही ही स्थित टोल प्लाजा पर रुकवा लिया जब कंटेनर खोलकर देखा गया तो उसमें मवेशी देखने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर की जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी सुपुर्द कर दिए इस बीच एक अन्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गया हालांकि यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


Conclusion:*ग्रामीणों की मदद से आजाद किए मवेशी।
कंटेनर से बरामद सभी 34 मवेशियों को पुलिस ने फूंक थाना इलाके में बसे आसपास के गांव के ग्रामीणों की मदद से आजाद कराकर छोड़ दिया है जिनमें कई ग्रामीण इन मवेशियों को देखभाल के लिए अपने साथ भी ले गए

*उत्तर प्रदेश की जा रही थी तस्करी।
बता दें कि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया है की इन मवेशियों को ट्रक में भरकर भिंड से उत्तर प्रदेश के आगरा की ओर ले जाया जा रहा था जहां इन्हें कटने के लिए बूचड़खाना में पहुंचाया जा रहा था।

बाइट- विशंभर सिंह भदौरिया, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
बाइट- रोहित गुप्ता, एस आई, फूप थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.