ETV Bharat / state

अपने ही प्रत्याशी की हार का दावा कर रहे कांग्रेस सचिव, वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत - Video of Khizar Qureshi goes viral

कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी की हार निश्चित होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है.

Video of Khizar Qureshi claiming Congress candidate defeat goes viral
कांग्रेस कार्यालय
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:34 PM IST

भिंड। प्रदेश में हो रहे 28 विधानसभा चुनाव में वीडियो और ऑडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी की हार निश्चित होने का दावा कर रहे हैं. उनके इस वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस हरकत में आई है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, हो सकता है यह बीजेपी की साजिश हो. वहीं बीजेपी इसी कांग्रेस नेताओं का भरोसा बता रही है.

साइबर सेल में कांग्रेस करेगी शिकायत

कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि सोशल मीडिया पर हमने भी वीडियो देखा है, वीडियो फेक भी हो सकता है और एडिटेड भी हो सकता है. सलूजा ने कहा कि इसकी सत्यता की पुष्टि करा रहे हैं, फिर आगे इसके बारे में कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है सोशल मीडिया पर फेक और एडिटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे इसकी जांच कराएंगे और साइबर सेल में भी शिकायत करेंगे.

गरमाई सियासत

कांग्रेस नेताओं को हो गया है हार का भरोसा

कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता खुद ही समझने लगे हैं कि उनकी हार होने वाली है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि शायद यही वजह है कि अब कार्यकर्ता भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं. कांग्रेस गोहद सीट ही नहीं बल्कि 28 की 28 सीटें हारेगी.

क्या है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में खिजर कुरैशी गोहद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव की हार का दावा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी का प्रत्याशी काफी खर्चा कर रहा है और उसका काफी वोट से जीतना तय है और कांग्रेस प्रत्याशी की हार तय है. वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कार्यालय चलाना मुश्किल हो रहा है. पूर्व मंत्री डॉक्टर साहब का जनता द्वारा तिलक होता है, तो उसी से कार्यालय का खर्चा चल रहा है.

खिजर कुरैशी का वायरल वीडियो

ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता लेकिन वोटिंग से पहले इस तरह के वीडियो का पब्लिक डोमेन में आना कहीं न कहीं जनता के मूड को बदलने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं और इसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.

भिंड। प्रदेश में हो रहे 28 विधानसभा चुनाव में वीडियो और ऑडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी की हार निश्चित होने का दावा कर रहे हैं. उनके इस वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस हरकत में आई है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, हो सकता है यह बीजेपी की साजिश हो. वहीं बीजेपी इसी कांग्रेस नेताओं का भरोसा बता रही है.

साइबर सेल में कांग्रेस करेगी शिकायत

कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि सोशल मीडिया पर हमने भी वीडियो देखा है, वीडियो फेक भी हो सकता है और एडिटेड भी हो सकता है. सलूजा ने कहा कि इसकी सत्यता की पुष्टि करा रहे हैं, फिर आगे इसके बारे में कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है सोशल मीडिया पर फेक और एडिटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे इसकी जांच कराएंगे और साइबर सेल में भी शिकायत करेंगे.

गरमाई सियासत

कांग्रेस नेताओं को हो गया है हार का भरोसा

कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता खुद ही समझने लगे हैं कि उनकी हार होने वाली है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि शायद यही वजह है कि अब कार्यकर्ता भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं. कांग्रेस गोहद सीट ही नहीं बल्कि 28 की 28 सीटें हारेगी.

क्या है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में खिजर कुरैशी गोहद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव की हार का दावा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी का प्रत्याशी काफी खर्चा कर रहा है और उसका काफी वोट से जीतना तय है और कांग्रेस प्रत्याशी की हार तय है. वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कार्यालय चलाना मुश्किल हो रहा है. पूर्व मंत्री डॉक्टर साहब का जनता द्वारा तिलक होता है, तो उसी से कार्यालय का खर्चा चल रहा है.

खिजर कुरैशी का वायरल वीडियो

ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता लेकिन वोटिंग से पहले इस तरह के वीडियो का पब्लिक डोमेन में आना कहीं न कहीं जनता के मूड को बदलने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं और इसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.