भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर में मंगलवार देर रात गद्दा बनाने वाली सुप्रीम फैक्ट्री में हादसा हो गया. जहां मशीन संचालन के दौरान एक मजदूर का हाथ मशीन में फंसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार को मृतक के परिवार को बिना जानकारी दिए ही फैक्ट्री संचालक ने गोहद में मजदूर का पोस्टमार्टम भी करा दिया, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने सूचना मिलने पर जमकर हंगामा किया.
सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी गोहद चौराहा थाना पहुंचे, जहां परिजन को समझाते हुए पीड़ित के परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है. दरअसल, मृतक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इलाके का बताया जा रहा है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीड़ित परिवार से कहा है कि दुख की इस घड़ी में शिवराज सरकार और महाराज सिंधिया दोनों पीड़ित परिवार के साथ हैं.
बता दे कि घटना मालनपुर की सुप्रीम फैक्ट्री की बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात फैक्ट्री में काम चल रहा था. इस दौरान एक मशीन पर काम कर रहे मजदूर का हाथ मशीन में फंस गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार को जानकारी लगते ही वह आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया और थाने का घेराव करने पहुंच गए थे.