भिंड। जिले के दबोह थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात गोदाम का ताला तोड़कर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी हुए सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
मैथलीशरण कुरेले ने बताया कि, गणेश चौक के पास उनका गोदाम है, जिसमें किराने का समान रखा हुआ था. सुबह देखा तो दुकान का ताला टूटा मिला, जहां से एक बोरी छोले, एक बोरी निरमा थैली, एक बोरी अरहर की दाल और दो किलो काजू के पैकेट सहित किराना का समान चोरी हुआ है. चोरी हुए कुल समान की कीमत लगभग दस हजार रुपए बताई जा रही है.