ETV Bharat / state

लॉकडाउन का चोरों ने उठाया फायदा, दुकान का ताला तोड़ दिया वारदात को अंजाम - shop lock

भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात किराने के गोदाम में हाथ साफ कर दिया है.

Unknown thieves steal the shop by taking advantage of lockdown
लॉकडाउन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान में की चोरी
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:56 PM IST

भिंड। जिले के दबोह थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात गोदाम का ताला तोड़कर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी हुए सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

Unknown thieves steal the shop by taking advantage of lockdown
लॉकडाउन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान में की चोरी

मैथलीशरण कुरेले ने बताया कि, गणेश चौक के पास उनका गोदाम है, जिसमें किराने का समान रखा हुआ था. सुबह देखा तो दुकान का ताला टूटा मिला, जहां से एक बोरी छोले, एक बोरी निरमा थैली, एक बोरी अरहर की दाल और दो किलो काजू के पैकेट सहित किराना का समान चोरी हुआ है. चोरी हुए कुल समान की कीमत लगभग दस हजार रुपए बताई जा रही है.

भिंड। जिले के दबोह थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात गोदाम का ताला तोड़कर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी हुए सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

Unknown thieves steal the shop by taking advantage of lockdown
लॉकडाउन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान में की चोरी

मैथलीशरण कुरेले ने बताया कि, गणेश चौक के पास उनका गोदाम है, जिसमें किराने का समान रखा हुआ था. सुबह देखा तो दुकान का ताला टूटा मिला, जहां से एक बोरी छोले, एक बोरी निरमा थैली, एक बोरी अरहर की दाल और दो किलो काजू के पैकेट सहित किराना का समान चोरी हुआ है. चोरी हुए कुल समान की कीमत लगभग दस हजार रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.