भिंड। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. गोहद विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा बाहर से आए लोगों को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज आई है, जिनमें से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पहला पॉजिटिव केस 11 साल के नौशाद खान का है, जिसका सैंपल लेने के बाद उसे घर भेज दिया गया था और उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. जिसकी दूसरे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं दूसरा केस अमन सोनी का है, जिसका सैंपल लिया गया था और उसे भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट कल शाम पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से शहर में हलचल मच गई है.
इन सब में प्रशासन की लापरवाही सामने आई हैं, क्योंकि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको स्क्रीनिंग करने के बाद सीधे होम क्वारंटाइन किया जा रहा है, जो घरों में रहकर बे-रोकटोक बाजार में घूमते हैं. उनमें से कुछ लोगों के जब सैंपल लिए जा रहे हैं तो कई सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिससे नगर में दहशत का माहौल बनता जा रहा है . दो मरीज मिलने के बाद सीएमओ द्वारा पूरे वार्ड को सैनिटाइज कराया गया है. भिंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 25 केस सामने आ चुके हैं.