ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले और व्यापारियों के बीच झड़प, SP से हुई अभद्रता - पुलिस और व्यापारियों में झड़प

भिंड में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम की व्यापारियों से झड़प हो गई. इस दौरान SP मनोज कुमार सिंह से व्यापारियों ने अभ्रदता भी की. व्यापारियों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल 24 घंटे के लिए कार्रवाई को रोक दिया गया है.

traders committed indecency with SP
व्यापारियों ने की SP से अभद्रता
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:03 PM IST

भिंड। रविवार सुबह अचानक नगर पालिका और पुलिस प्रशासन मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा. बिना जानकारी दिए अमले के मौके पर पहुंचने से व्यापारी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया. इस हंगामे के दौरान बीच-बचाव करने गए SP मनोज कुमार सिंह से भी व्यापारियों ने अभ्रदता कर दी, जिसके बाद मामला और बढ़ गया.

अमले और व्यापारियों के बीच झड़प

कलेक्टर और SP ने दिए थे निर्देश

मुख्य बाजार में बनी सड़क करीब 100 फीट चौड़ी है, लेकिन व्यापारी और दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से लोगों का सड़क पर निकलना तक मुहाल हो गया है. कई बार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया है. इसके बावजूद हालात जस के तस रहे. ऐसे में रविवार को नगर भ्रमण के दौरान भिंड कलेक्टर और SP मनोज कुमार सिंह ने नगर पालिका CMO को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

remove-encroachment
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

व्यापारियों ने की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बाजार में व्यापारियों के बने हुए अवैध निर्माण को तोड़ने जब नगर पालिका CMO ने JCB बुलाकर कार्रवाई शुरू की तो व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर कलेक्टर और SP मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे.

पढ़ें-एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी, गुंडों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

व्यापारियों ने की SP से अभद्रता

हंगामा बढ़ता देख SP मनोज कुमार सिंह ने व्यापारियों से बातचीत शुरू की. ऐसे में व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण हटाने के लिए एक घंटे का समय मांगा लेकिन कुछ अन्य व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिसकर्मियों के साथ ही SP से भी अभद्रता कर दी, जिसके बाद पुलिस और व्यापारी वर्ग में झड़प हो गई. कुछ उपद्रवी दुकानदारों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार भी किया है.

हंगामा देख विधायक भी पहुंचे

इस पूरे हंगामे के बाद परेड चौराहा और मुख्य बाजार में तनाव की स्थिति बन गई है. वहीं अतिक्रमण तोड़ने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. इस मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. हंगामे को देखते हुए स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन और व्यापारियों के बीच बातचीत कर व्यापारियों को 24 घंटे का समय दिए जाने की बात रखी.

पढ़ें-भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत, सभी मृतक एक दूसरे के थे दोस्त

इस तरीके से कार्रवाई गलत-पूर्व विधायक

स्थानीय विधायक के अलावा मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों की ओर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई न करने की बात कही. पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि इस तरह बिना नोटिस दिए जिला प्रशासन का कार्रवाई करना गलत है. यह गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है.

traders committed indecency with SP
अमले और व्यापारियों के बीच झड़प

आदेश को दरकिनार कर की जा रही कार्रवाई

व्यापारियों का कहना है कि उनके पास हाईकोर्ट का आदेश है. जिस क्षेत्र में उन्होंने अपने निर्माण कराए हैं, वह उन्हीं के हिस्से में आता है. इस बात के लिए कई बार नगर पालिका से आए नोटिस का जवाब दिया गया है. बावजूद इसके जबरन हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

भिंड। रविवार सुबह अचानक नगर पालिका और पुलिस प्रशासन मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा. बिना जानकारी दिए अमले के मौके पर पहुंचने से व्यापारी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया. इस हंगामे के दौरान बीच-बचाव करने गए SP मनोज कुमार सिंह से भी व्यापारियों ने अभ्रदता कर दी, जिसके बाद मामला और बढ़ गया.

अमले और व्यापारियों के बीच झड़प

कलेक्टर और SP ने दिए थे निर्देश

मुख्य बाजार में बनी सड़क करीब 100 फीट चौड़ी है, लेकिन व्यापारी और दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से लोगों का सड़क पर निकलना तक मुहाल हो गया है. कई बार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया है. इसके बावजूद हालात जस के तस रहे. ऐसे में रविवार को नगर भ्रमण के दौरान भिंड कलेक्टर और SP मनोज कुमार सिंह ने नगर पालिका CMO को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

remove-encroachment
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

व्यापारियों ने की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बाजार में व्यापारियों के बने हुए अवैध निर्माण को तोड़ने जब नगर पालिका CMO ने JCB बुलाकर कार्रवाई शुरू की तो व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर कलेक्टर और SP मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे.

पढ़ें-एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी, गुंडों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

व्यापारियों ने की SP से अभद्रता

हंगामा बढ़ता देख SP मनोज कुमार सिंह ने व्यापारियों से बातचीत शुरू की. ऐसे में व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण हटाने के लिए एक घंटे का समय मांगा लेकिन कुछ अन्य व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिसकर्मियों के साथ ही SP से भी अभद्रता कर दी, जिसके बाद पुलिस और व्यापारी वर्ग में झड़प हो गई. कुछ उपद्रवी दुकानदारों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार भी किया है.

हंगामा देख विधायक भी पहुंचे

इस पूरे हंगामे के बाद परेड चौराहा और मुख्य बाजार में तनाव की स्थिति बन गई है. वहीं अतिक्रमण तोड़ने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. इस मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. हंगामे को देखते हुए स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन और व्यापारियों के बीच बातचीत कर व्यापारियों को 24 घंटे का समय दिए जाने की बात रखी.

पढ़ें-भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत, सभी मृतक एक दूसरे के थे दोस्त

इस तरीके से कार्रवाई गलत-पूर्व विधायक

स्थानीय विधायक के अलावा मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों की ओर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई न करने की बात कही. पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि इस तरह बिना नोटिस दिए जिला प्रशासन का कार्रवाई करना गलत है. यह गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है.

traders committed indecency with SP
अमले और व्यापारियों के बीच झड़प

आदेश को दरकिनार कर की जा रही कार्रवाई

व्यापारियों का कहना है कि उनके पास हाईकोर्ट का आदेश है. जिस क्षेत्र में उन्होंने अपने निर्माण कराए हैं, वह उन्हीं के हिस्से में आता है. इस बात के लिए कई बार नगर पालिका से आए नोटिस का जवाब दिया गया है. बावजूद इसके जबरन हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.