ETV Bharat / state

TI का डिमोशन और ASI बर्खास्त: नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामले में बरती थी लापरवाही, अब मिली सजा, जानें पूरा मामला - भिंड मर्डर केस

भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ टीआई कुशल सिंह भदोरिया को 5 साल के लिए उपनिरीक्षक के पद पर डिमोशन कर दिया है, इसी के साथ मुरैना के बागचीनी थाना में पदस्थ एएसआई होतम सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- (bhind TI demotion ASI sacked in murder case)

भिंड में टीआई का डिमोशन और एएसआई बर्खास्त
bhind TI demotion and ASI sacked
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:46 PM IST

भिंड। चंबल आईजी एडीजी राजेश चावला ने भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ टीआई कुशल सिंह भदौरिया को पदोन्नत कर पांच वर्ष के लिए उपनिरीक्षक किया है, वहीं मुरैना जिले के बागचीनी थाना में पदस्थ एएसआई होतम सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ तीन साल पहले कैलारस थाने में पदस्थ निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया और एएसआई होतम सिंह के सामने नाबालिग बच्ची की फांसी से मौत का मामला सामने आया था, जिसकी जांच कैलारस थाने में पदस्थ तत्कालीन एएसआई गौतम सिंह ने की थी. जिसमें उन्होंने मृतका के परिजनों द्वारा दिए गए बलात्कार के बाद हत्या के बयानों और नाबालिग के बैग से निकले 4 पन्नों के सुसाइड नोट के बाद भी 304 का प्रतिवेदन तैयार किया गया था. (bhind TI demotion ASI sacked in murder case)

पीड़ित परिवार ने की थी निरीक्षक और एएसआई पर जांच की मांग: बेटी के साथ हुए अन्याय और पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर परिजनों ने थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया और उपनिरीक्षक होतम सिंह द्वारा सही कार्रवाई न करने की शिकायत की थी, जिस पर दोनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच शुरू हुई और जांच का जिम्मा दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को दिया गया, जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद कर्तव्य में प्रति लापरवाही पाए जाने पर दतिया एसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डिमोशन और बर्खास्तगी कार्रवाई की गई है.

यह है पूरा मामला: 2019 में जनवरी माह में कैलारस थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मौत फांसी लगाने से हो गई थी, जिस पर मर्ग कायम कर एएसआई होतम सिंह ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान बच्ची के बैग से हस्तलिखित 4 पेज का पत्र मिला था, बच्ची के पिता और नाना ने पुलिस को बताया था कि बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. एएसआई ने मर्ग जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया तो पीएम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद पिता और नाना के बयानों के बावजूद धारा 306, 376 का मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया. पूरी जांच प्रतिवेदन में तथ्यों की अनदेखी करते हुए धारा 304 प्रतिवेदन तैयार किया गया, इस पूरे मामले की शिकायत नाबालिग मृतिका की पिता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी.

Deadbody In Well : कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, समाज के लोगों का प्रदर्शन

जांच के दौरान बयानों में एक-दूसरे के सर फोड़ा आरोपों का ठीकरा: जांच के दौरान एसआईआई होतम सिंह ने दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ को बयान दिया था कि उन्होंने प्रतिवेदन टीआई कुशल सिंह के लिखित आदेश पर तैयार किया है, इस संबंध में किसी प्रकार का लिखित आदेश जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाए और कुशल सिंह भदौरिया ने अपने बयानों में बताया कि जांच प्रतिवेदन उनके संज्ञान में आए बना एएसआई होतम सिंह ने तैयार किया था. दतिया एसपी ने जांच के दौरान टीआई कुशल सिंह भदौरिया और एएसआई होतम सिंह पर लगे आरोप सत्य प्रमाणित पाये, जिसके बाद जांच रिपोर्ट सबमिट करने के बाद चंबल अंचल में बड़ी विभागीय कार्रवाई सामने आई है.

टीआई कुशल सिंह का रहा है विवादों से नाता: इससे पहले भी निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया विवादों में रहे हैं पांच वर्ष पहले शहर कोतवाली भिंड में पदस्थापना के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीआई मेले में डांस स्टेज पर बार बालाओं के साथ "सनम रे" गाने पर जमकर रुपए लुटाते हुए दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली थाने से हटाकर उनको लाइन अटैच कर दिया गया था.

भिंड। चंबल आईजी एडीजी राजेश चावला ने भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ टीआई कुशल सिंह भदौरिया को पदोन्नत कर पांच वर्ष के लिए उपनिरीक्षक किया है, वहीं मुरैना जिले के बागचीनी थाना में पदस्थ एएसआई होतम सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ तीन साल पहले कैलारस थाने में पदस्थ निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया और एएसआई होतम सिंह के सामने नाबालिग बच्ची की फांसी से मौत का मामला सामने आया था, जिसकी जांच कैलारस थाने में पदस्थ तत्कालीन एएसआई गौतम सिंह ने की थी. जिसमें उन्होंने मृतका के परिजनों द्वारा दिए गए बलात्कार के बाद हत्या के बयानों और नाबालिग के बैग से निकले 4 पन्नों के सुसाइड नोट के बाद भी 304 का प्रतिवेदन तैयार किया गया था. (bhind TI demotion ASI sacked in murder case)

पीड़ित परिवार ने की थी निरीक्षक और एएसआई पर जांच की मांग: बेटी के साथ हुए अन्याय और पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर परिजनों ने थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया और उपनिरीक्षक होतम सिंह द्वारा सही कार्रवाई न करने की शिकायत की थी, जिस पर दोनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच शुरू हुई और जांच का जिम्मा दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को दिया गया, जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद कर्तव्य में प्रति लापरवाही पाए जाने पर दतिया एसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डिमोशन और बर्खास्तगी कार्रवाई की गई है.

यह है पूरा मामला: 2019 में जनवरी माह में कैलारस थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मौत फांसी लगाने से हो गई थी, जिस पर मर्ग कायम कर एएसआई होतम सिंह ने जांच शुरू की थी. जांच के दौरान बच्ची के बैग से हस्तलिखित 4 पेज का पत्र मिला था, बच्ची के पिता और नाना ने पुलिस को बताया था कि बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. एएसआई ने मर्ग जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया तो पीएम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद पिता और नाना के बयानों के बावजूद धारा 306, 376 का मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया. पूरी जांच प्रतिवेदन में तथ्यों की अनदेखी करते हुए धारा 304 प्रतिवेदन तैयार किया गया, इस पूरे मामले की शिकायत नाबालिग मृतिका की पिता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी.

Deadbody In Well : कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, समाज के लोगों का प्रदर्शन

जांच के दौरान बयानों में एक-दूसरे के सर फोड़ा आरोपों का ठीकरा: जांच के दौरान एसआईआई होतम सिंह ने दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ को बयान दिया था कि उन्होंने प्रतिवेदन टीआई कुशल सिंह के लिखित आदेश पर तैयार किया है, इस संबंध में किसी प्रकार का लिखित आदेश जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाए और कुशल सिंह भदौरिया ने अपने बयानों में बताया कि जांच प्रतिवेदन उनके संज्ञान में आए बना एएसआई होतम सिंह ने तैयार किया था. दतिया एसपी ने जांच के दौरान टीआई कुशल सिंह भदौरिया और एएसआई होतम सिंह पर लगे आरोप सत्य प्रमाणित पाये, जिसके बाद जांच रिपोर्ट सबमिट करने के बाद चंबल अंचल में बड़ी विभागीय कार्रवाई सामने आई है.

टीआई कुशल सिंह का रहा है विवादों से नाता: इससे पहले भी निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया विवादों में रहे हैं पांच वर्ष पहले शहर कोतवाली भिंड में पदस्थापना के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीआई मेले में डांस स्टेज पर बार बालाओं के साथ "सनम रे" गाने पर जमकर रुपए लुटाते हुए दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली थाने से हटाकर उनको लाइन अटैच कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.