ETV Bharat / state

दंदरौआ धाम मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 16 लाख कैश के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

भिंड के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर....

accuse with police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:39 AM IST

भिंड। प्राचीन दंदरौआ धाम मंदिर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया. जिला पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को 24 घंटे से भी कम समय में धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक दंदरौआ धाम मंदिर में बने स्कूल के ही छात्र हैं. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किए हुए करीब 16 लाख रुपए और वारदात में उपयोग किया हथियार भी बरामद कर लिया है.

एसपी ने बताया कि एक टीम वर्क के साथ अलग-अलग थाना प्रभारियों को इसका जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने वारदात की तह तक जाकर सबूत जुटाई. एसपी के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले पता किया कि ऐसे कौन से छात्र हैं, जो हाल ही में मंदिर प्रबंधन से जुड़े हैं. ऐसे में एक युवक पर शक होने पर तहकीकात की गई और पूछताछ की गई, जिससे मिली लीड पर दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. इन तीनों के पास से करीब 16 लाख 3 हजार से ज्यादा की रकम बरामद की गई. मामले की जानकारी मंगलवार को भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दी. एसपी ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को इसके लिए सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

चोरों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये उनकी पहली वारदात थी. तीनों दोस्तों ने मिलकर चोरी का प्लान क्रिकेट खेलते हुए बनाया था. जिसके लिए नींद की गोलियां भी इस्तेमाल की गई थीं. दूध में नींद की गोलियां मिलाकर महंत रामदास महाराज के साथ समस्त स्टाफ को दे दी गई थीं. जिसके बाद तीन में से दो आरोपियों ने सब्बल की मदद से महंत के कमरे में जाकर तिजोरी थोड़ी और जितना पैसा हाथ में आया उसे समेटकर फरार होने की कोशिश की, जबकि तीसरा आरोपी महंत के पास लेटा रहा. इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे एक सेवक ने दोनों चोरों को भागते देख शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब 12:00 बजे के आस-पास चोरों ने भिंड के प्रसिद्ध और प्राचीन दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान के मंदिर में महंत के कमरे की तिजोरी तोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पार कर ली थी. जिसका खुलासा भिंड में 24 घंटे से भी कम समय में कर दिया है. साथ ही मंदिर में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही के चलते उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की बात भिंड एसपी ने कही है. वहीं एसपी अब अन्य प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों के लिए नया प्लान बनाने की बात भी कह रहे हैं.

भिंड। प्राचीन दंदरौआ धाम मंदिर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया. जिला पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को 24 घंटे से भी कम समय में धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक दंदरौआ धाम मंदिर में बने स्कूल के ही छात्र हैं. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किए हुए करीब 16 लाख रुपए और वारदात में उपयोग किया हथियार भी बरामद कर लिया है.

एसपी ने बताया कि एक टीम वर्क के साथ अलग-अलग थाना प्रभारियों को इसका जिम्मा सौंपा गया. पुलिस ने वारदात की तह तक जाकर सबूत जुटाई. एसपी के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले पता किया कि ऐसे कौन से छात्र हैं, जो हाल ही में मंदिर प्रबंधन से जुड़े हैं. ऐसे में एक युवक पर शक होने पर तहकीकात की गई और पूछताछ की गई, जिससे मिली लीड पर दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. इन तीनों के पास से करीब 16 लाख 3 हजार से ज्यादा की रकम बरामद की गई. मामले की जानकारी मंगलवार को भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दी. एसपी ने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को इसके लिए सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

चोरों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये उनकी पहली वारदात थी. तीनों दोस्तों ने मिलकर चोरी का प्लान क्रिकेट खेलते हुए बनाया था. जिसके लिए नींद की गोलियां भी इस्तेमाल की गई थीं. दूध में नींद की गोलियां मिलाकर महंत रामदास महाराज के साथ समस्त स्टाफ को दे दी गई थीं. जिसके बाद तीन में से दो आरोपियों ने सब्बल की मदद से महंत के कमरे में जाकर तिजोरी थोड़ी और जितना पैसा हाथ में आया उसे समेटकर फरार होने की कोशिश की, जबकि तीसरा आरोपी महंत के पास लेटा रहा. इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे एक सेवक ने दोनों चोरों को भागते देख शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब 12:00 बजे के आस-पास चोरों ने भिंड के प्रसिद्ध और प्राचीन दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान के मंदिर में महंत के कमरे की तिजोरी तोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पार कर ली थी. जिसका खुलासा भिंड में 24 घंटे से भी कम समय में कर दिया है. साथ ही मंदिर में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही के चलते उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की बात भिंड एसपी ने कही है. वहीं एसपी अब अन्य प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों के लिए नया प्लान बनाने की बात भी कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.