भिंड। भिंड के अटेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देते हुए 38 जुआरियों को गिरफ्तार करने मेंं सफलता हासिल की है. पुलिस ने जुआरियों से 2 कार 22 बाइक और ढाई लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की है.
दरअसल अटेर थाना क्षेत्र के बिंडवा गांव में लंबे समय से जुआ पर संचालित हो रहा था. इस बात की जानकारी शुरुआत से ही पुलिस को भी थी, लेकिन कई बार पुलिस पर जुआ पड़ को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं हाल ही में पुलिस अमले में हुए बदलाव के बाद नवागत एसपी मनोज सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़-तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अटेर थाना पुलिस ने बिंडवा गांव में संचालित जुआ के फड़ पर दबिश दी और मौके से जुआ खेलते 38 जुआरियों को हिरासत में लिया. इस दौरान मौके से दो कार 22 दुपहिया वाहन और 2 लाख 70 हजार रुपये नकदी भी जब्त की गई.
बता दें कि कुछ दिन पहले देहात थाना क्षेत्र में भी एसपी के निर्देश पर सीएसपी ने एक बड़ा जुआ पकड़ा था और आगे भी पुलिस विभाग द्वारा ऐसे ही कार्रवाईयां होने की बात कही जा रही है.