भिंड। भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चे के मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची डायल- 100 की टीम ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. बताया जा रहा है कि, नवजात को सड़क किनारे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया है. जिसे डायल-100 एफआरवी स्टाफ द्वारा अपने संरक्षण में लेकर शासकीय अस्पताल लहार लाया गया, जहां नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
भिण्ड जिले के असवार थाना क्षेत्र में नवजात बच्चे के सड़क किराने पड़े होने की खबर लगते ही, मौके पर भीड़ जमा हो गई. असवार के अंतर्गत भोपाल कॉलर को सूचना दी गई. जिसके बाद पहुंची डायल- 100 की टीम ने बच्चे को संरक्षण में लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जहां बच्चे को डॉक्टरों ने स्वस्थ्य बाताया, फिलाहाल नवजात को जिला अस्पताल में रखा गया है.
नवजात मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है, नवजात को आखिर उस इलाके में कौन छोड़ गया, इस बात को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. पुलिस ने जानकारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.