भिंड । जहां देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है, तो वहीं कुछ जगहों पर बाजार खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में मिहोना नगर पंचायत में बाजार खुलते ही दुकानों पर भीड़ जमा हो गई. व्यापारियों और ग्राहकों ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. व्यापारी बिना किसी सुरक्षा के दुकानों पर बिक्री करने में जुट गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की साफ तौर पर धज्जियां उड़ती हुई दिखी.
सोशल डिस्टेंसिंग को किया दरकिनार
जहां प्रशासन द्वारा बाजार खोलने को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लगातार हिदायत दी जा रही है, तो वहीं व्यापारी ने न तो अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले बनाए हैं और ना ही साबुन और सेनिटाइगर का इस्तेमाल करवा रहे हैं. केवल व्यापारी अपनी दुकानों की बिक्री करने में जुटे हुए हैं.
जहां प्रशासन द्वारा व्यापारी से अपील की गई थी कि बाजार खोलने को लेकर सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाएं और अपनी दुकानों के बाहर पानी और साबुन से ग्राहकों के हाथ धुलवाकर दुकानों की बिक्री करें, लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है. ऐहतियात के तौर पर ना तो दूरी बनाई जा रही है और ना ही मास्क लगाया जा रहा है.