भिंड। जिले में आए दिन सामने आ रहे दबंगों की गुंडागर्दी के मामले कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को मेहगांव में एक दुकानदार ने उधार के पैसे वापस मांगे तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी, दबंगों ने दुकान मालिक और उसके आधा दर्जन परिवार को सदस्यों को बेरहमी से पीट दिया. गंभीर रुप से जख्मी 6 लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. मारपीट की ये वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल मेहगांव के गांधी रोड पर महेंद्र ओझा की वेल्डिंग की दुकान है, जिस पर वह अपने परिजनों के साथ काम करते हैं. जहां पर देर शाम दबंग मुन्नी गुर्जर द्वारा ट्रैक्टर में वेल्डिंग का काम कराने के बाद पैसे मांगने पर मारपीट की गई. मुन्नी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को परिवार समेत लोहे की रॉड, लाठी- डंडों से बुरी तरह पीटा. मेहगांव पुलिस ग्वालियर से मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत आने पर मामला दर्ज करने की बात कर रही है.