ETV Bharat / state

भिंड से हुआ सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ - Bhind News

पूरे मध्यप्रदेश को चार अंचलों में कांग्रेस सेवा दल ने आज राज्य स्तरीय किसान संघर्ष यात्रा रैली का आरंभ किया. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और दुपहिया वाहनों का काफिला भिंड से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुका है. रैली का नेतृत्व कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत ने ट्रैक्टर चलाकर किया.

Bhind
किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:02 PM IST

भिंड। सेवा दल की इस किसान संघर्ष यात्रा में भिंड से चंबल अंचल की रैली का आरंभ हुआ, जिसमें कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस महिला सेवा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक कुंवर घनश्याम सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. रैली का नेतृत्व रावत ने ट्रैक्टर चलाकर किया. साथ ही रेली को प्रभारी और पर्यवेक्षक सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, सेवड़ा एवं सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने आगे बढ़ाया. इस दौरान रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर में शामिल हुए.

किसान संघर्ष यात्रा

इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत

रैली से पहले इंदिरा गांधी चौराहे पर एकत्रित होकर सभी नेताओं ने इंदिरा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मंच से किसानों को और कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सभा को संबोधित करने पहुंचे सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र के बीजेपी सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने तीनों कृषि कानून जिन के विरोध में पिछले 48 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं धरने पर बैठे हैं, उन कानूनों को उद्योगपतियों के कहने पर बनवाने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार पर निशाना

मध्य प्रदेश कांग्रेश के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी मोदी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रावत ने कहा कि 'केंद्र सरकार किसानों को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है. वह किसानों की जमीन उनकी फसल छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपति और निजी कंपनियों को देने का काम कर रहे हैं. किसानों के साथ अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को संवेदनहीन प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि 'अब तक 70 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी उनकी चर्चा नहीं की एक ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं तक व्यक्त नहीं की है यह बेहद दुखद है और संवेदनहीन है.'

कृषि कानूनों पर SC के फैसले से खुशी

संघर्ष यात्रा शुभारंभ से पहले ही सुप्रीम कोर्ट का कृषि कानूनों पर रोक का फैसला आने पर सेवादल कांग्रेस और किसानों ने खुशी जताई है. साथ ही सेवादल कि इस रैली को लेकर भी रावत ने कहा है कि 'जब तक किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा, सेवा दल द्वारा शुरू की गई है यात्रा लगातार बढ़ती रहेगी, उन्हें इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा फैसला सुनाया है लेकिन जब तक किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेते उनका समर्थन जारी रहेगा.'

Bhind
किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ

मंच पर सोते कैमरे में कैद हुए सेवड़ा विधायक

सभा के संबोधन के दौरान सेवादल के इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, जिनमें वह मंच पर सोते नजर आ रहे हैं. जिसमें यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया का संबोधन चल रहा था और इस दौरान सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह नींद की झपकियां ले रहे थे. यह सिलसिला रुका नहीं बल्कि प्रवक्ता बदल गए और कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव जनता को संबोधित करने पहुंच गए लेकिन उनके संबोधन के दौरान भी सेवड़ा विधायक लगातार सोते हुए नजर आए.

ये भी पढ़े-सेवादल के कार्यक्रम में भाषण के बीच मंच पर सोते देखे विधायक घनश्याम सिंह

बता दें कि सेवा दल की यह किसान संघर्ष यात्रा सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और करीब ढाई सौ दो पहिया वाहनों के साथ भिंड, मेहगांव, गोहद होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी है, जहां रात्रि विश्राम ग्वालियर में होगा और बुधवार को यात्रा दतिया जिले के लिए प्रस्थान करेगी.

भिंड। सेवा दल की इस किसान संघर्ष यात्रा में भिंड से चंबल अंचल की रैली का आरंभ हुआ, जिसमें कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस महिला सेवा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक कुंवर घनश्याम सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. रैली का नेतृत्व रावत ने ट्रैक्टर चलाकर किया. साथ ही रेली को प्रभारी और पर्यवेक्षक सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, सेवड़ा एवं सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने आगे बढ़ाया. इस दौरान रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर में शामिल हुए.

किसान संघर्ष यात्रा

इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत

रैली से पहले इंदिरा गांधी चौराहे पर एकत्रित होकर सभी नेताओं ने इंदिरा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मंच से किसानों को और कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सभा को संबोधित करने पहुंचे सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र के बीजेपी सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने तीनों कृषि कानून जिन के विरोध में पिछले 48 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं धरने पर बैठे हैं, उन कानूनों को उद्योगपतियों के कहने पर बनवाने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार पर निशाना

मध्य प्रदेश कांग्रेश के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी मोदी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रावत ने कहा कि 'केंद्र सरकार किसानों को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है. वह किसानों की जमीन उनकी फसल छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपति और निजी कंपनियों को देने का काम कर रहे हैं. किसानों के साथ अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को संवेदनहीन प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि 'अब तक 70 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी उनकी चर्चा नहीं की एक ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं तक व्यक्त नहीं की है यह बेहद दुखद है और संवेदनहीन है.'

कृषि कानूनों पर SC के फैसले से खुशी

संघर्ष यात्रा शुभारंभ से पहले ही सुप्रीम कोर्ट का कृषि कानूनों पर रोक का फैसला आने पर सेवादल कांग्रेस और किसानों ने खुशी जताई है. साथ ही सेवादल कि इस रैली को लेकर भी रावत ने कहा है कि 'जब तक किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा, सेवा दल द्वारा शुरू की गई है यात्रा लगातार बढ़ती रहेगी, उन्हें इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा फैसला सुनाया है लेकिन जब तक किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेते उनका समर्थन जारी रहेगा.'

Bhind
किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ

मंच पर सोते कैमरे में कैद हुए सेवड़ा विधायक

सभा के संबोधन के दौरान सेवादल के इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, जिनमें वह मंच पर सोते नजर आ रहे हैं. जिसमें यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया का संबोधन चल रहा था और इस दौरान सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह नींद की झपकियां ले रहे थे. यह सिलसिला रुका नहीं बल्कि प्रवक्ता बदल गए और कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव जनता को संबोधित करने पहुंच गए लेकिन उनके संबोधन के दौरान भी सेवड़ा विधायक लगातार सोते हुए नजर आए.

ये भी पढ़े-सेवादल के कार्यक्रम में भाषण के बीच मंच पर सोते देखे विधायक घनश्याम सिंह

बता दें कि सेवा दल की यह किसान संघर्ष यात्रा सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और करीब ढाई सौ दो पहिया वाहनों के साथ भिंड, मेहगांव, गोहद होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी है, जहां रात्रि विश्राम ग्वालियर में होगा और बुधवार को यात्रा दतिया जिले के लिए प्रस्थान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.