ETV Bharat / state

नौतपा में झुलसा पूरा मध्यप्रदेश, जनता हुई बेहाल

प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है. अधिकतम तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.  ऐसे में नौतपा के आखिरी दिन पारा 47 के पार पहुंच गया.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 6:46 PM IST

नौतपा में झुलसा पूरा मध्यप्रदेश

भिंड/ग्वालियर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है. अधिकतम तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में नौतपा के आखिरी दिन पारा 47 के पार पहुंच गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश की जनता का इस बार गर्मी ने वाकई पसीना निकाल दिया है.

नौतपा में झुलसा पूरा मध्यप्रदेश

भिंड में नौतपा के आखरी दिन गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हैं. पिछले 9 दिन नौतपा में लगातार गर्मी ने अपना कहर जारी रखा. भिंड में पारा 46 से 47 डिग्री तक पहुंचा. ऐसे में कामकाजी लोगों को छोड़कर बाकी लोग गर्मी के चलते घरों से कम ही निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के भी कुछ खास इंतजाम नहीं दिख रहे. शहर में इक्का-दुक्का प्याऊ लगवाए गए हैं लेकिन उन पर भी पीने लायक ठंडा पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है.
इस भीषण गर्मी के बावजूद राम सिंह नरवरिया जो एक 60 साल के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी हैं. इस जला देने वाली धूप में भी पूरी लगन से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. राम सिंह बताया कि प्रशासन की ओर से कुछ खास इंतजाम तो नहीं है लेकिन वह आस-पास से ठंडे पानी का इंतजाम कर अपनी प्यास बुझा लेते हैं और काम पर लग जाते हैं.
वहीं ग्वालियर में भी नौतपा के आखिरी दिन तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. दोपहर में सड़कें सूनी हो गई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. ग्वालियर में इस बार 25 मई से शुरू हुए नौतपा से लोगों को काफी परेशानी हुई. 30 मई को सर्वाधिक तापमान 47 डिग्री पार कर गया था जबकि नौतपा के आखिरी दिन रविवार को तापमान 46 डिग्री के आसपास रहा.

भिंड/ग्वालियर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है. अधिकतम तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में नौतपा के आखिरी दिन पारा 47 के पार पहुंच गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश की जनता का इस बार गर्मी ने वाकई पसीना निकाल दिया है.

नौतपा में झुलसा पूरा मध्यप्रदेश

भिंड में नौतपा के आखरी दिन गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हैं. पिछले 9 दिन नौतपा में लगातार गर्मी ने अपना कहर जारी रखा. भिंड में पारा 46 से 47 डिग्री तक पहुंचा. ऐसे में कामकाजी लोगों को छोड़कर बाकी लोग गर्मी के चलते घरों से कम ही निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के भी कुछ खास इंतजाम नहीं दिख रहे. शहर में इक्का-दुक्का प्याऊ लगवाए गए हैं लेकिन उन पर भी पीने लायक ठंडा पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है.
इस भीषण गर्मी के बावजूद राम सिंह नरवरिया जो एक 60 साल के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी हैं. इस जला देने वाली धूप में भी पूरी लगन से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. राम सिंह बताया कि प्रशासन की ओर से कुछ खास इंतजाम तो नहीं है लेकिन वह आस-पास से ठंडे पानी का इंतजाम कर अपनी प्यास बुझा लेते हैं और काम पर लग जाते हैं.
वहीं ग्वालियर में भी नौतपा के आखिरी दिन तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. दोपहर में सड़कें सूनी हो गई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. ग्वालियर में इस बार 25 मई से शुरू हुए नौतपा से लोगों को काफी परेशानी हुई. 30 मई को सर्वाधिक तापमान 47 डिग्री पार कर गया था जबकि नौतपा के आखिरी दिन रविवार को तापमान 46 डिग्री के आसपास रहा.

Intro:पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है। अधिकतम पारा बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। दोपहर के समय तो निकलने पर बदन झुलसता सा महसूस होता है, ऐसे में नौतपा के आखिरी दिन भी पारा 47 के पार जाता दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भिंड की जनता का इस बार गर्मी ने वाकई पसीना निकाल दिया है।


Body:रविवार का दिन नौतपा का आखरी दिन है। और गर्मी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । गर्मी से लोग हाल बेहाल हैं गर्म हवा के थपेड़ों झुलसा रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, दोपहर बाद ही बाजारों में रौनक लौटती है। पिछले 9 दिन नौतपा में लगातार गर्मी ने अपना कहर जारी रखा, जहां पारा 46 से 47 डिग्री तक पहुंचा ऐसे में कामकाजी लोगों को छोड़कर बाकी लोग गर्मी के चलते घरों से कम ही निकल रहे हैं। यहां तक कि स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्र भी अपनी पढ़ाई पर गर्मी की वजह से ध्यान नहीं दे पा रहे है। गर्मी का आलम यह है कि पंखे और कूलर की हवा भी गर्म लग रही है, ऐसे में प्रशासन के भी कुछ खास इंतजाम नहीं दिख रहे। शहर में इक्का-दुक्का प्याऊ लगवाए गए हैं, लेकिन उन पर भी पीने लायक ठंडा पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है।

बाइट- राहुल, स्थानीय निवासी
बाइट- राघवेन्द्र सिंह, स्कूली छात्र

इस भीषण गर्मी के बावजूद हमें एक शख्स ऐसा भी देखने को मिला। जो पूरी शिद्दत से अपना काम करने में जुटा था। हम बात कर रहे हैं राम सिंह नरवरिया की जो एक 60 साल के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी हैं। इस जला देने वाली धूप में भी पूरी लगन से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। राम सिंह बताते हैं कि प्रशासन की ओर से कुछ खास इंतजाम तो नहीं है लेकिन वह आस-पास से ठंडे पानी का इंतजाम कर अपनी प्यास बुझा लेते हैं और काम पर लग जाते हैं।

बाइट- रामसिंह नरवरिया, ट्रैफिक पुलिसकर्मी



Conclusion:इन दिनों गर्मी के चलते हर कोई ठंडक खोजता दिखाई देता है। गर्मी का कहर इस कदर बढ़ गया है कि लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। इस हफ्ते भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही हैं, ऐसे में विदाई से पहले गर्मी नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है । दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे के बीच तो घरों से बाहर निकलने के बारे में सोचने से ही लोगों को पसीने आने लगते हैं। हालांकि, पिछले एक-दो दिन में कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई जिससे तत्काल ठंडक का एहसास तो हुआ, लेकिन कुछ समय बाद ही उमस बढ़ने लगी जिससे अब लोगों का चैन से बैठना भी मुश्किल हो रहा है।

भिंड से ईटीवी भारत के लिए पियूष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.