भिंड। जिले के रौन में मोनी बाबा बगिया पर दंगल का आयोजन किया गया है. दंगल में देश के कई प्रदेशों से पहुंचे पहलवानों ने दांव-पेंच लड़ाए. दंगल में पहला पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय 7 हजार एक सौ रूपए रखा गया है. कार्यक्रम में मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया के भतीजे रिंकू भदोरिया, कांग्रेस नेता राजू कुशवाहा, अजीता सरपंच सुरेश सिंह, रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा उपस्थित रहे.
दंगल में ग्वालियर के जीतू पहलवान ने कानपुर के अविनाश पहलवान को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं मुरैना के संजू पहलवान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं मुरैना के बलराम पहलवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में मोनी बाबा समिति के सदस्य सुरेश व्यास, दिनेश मास्टर, अनिल शर्मा, मंसाराम सोनी, दीपू मास्टर, बंटी बोरे, पिंटू नेता, मिट्ठू मास्टर, विकास नेता, मुन्नी पहलवान, मंचल सिंह, दादा संतोष त्यागी आदि लोग मौजूद थे.