भिंड। रौन ग्राम पंचायत में बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, निर्माण के मात्र 6 महीने बाद ही सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई. लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क अब चलने के लायक भी नहीं रही. जहां देखो सिर्फ गढ्ढे ही गढ्ढे दिखाई पड़ते हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. सड़क की जगह सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ नज़र आता हैं. इन सड़कों की हालत बरसात के समय और भी बदतर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इस पर ग्रामीणों का कहना हैं कि सरपंच गांव की ओर ध्यान नहीं देते हैं.
लोगों की समस्यों और भ्रष्टाचार पर रौन के सचिव से बात की गई, तो उनका कहना है कि उनकी पोस्टिंग हाल ही में महीने भर पहले हुई है, इसलिए पूर्व में क्या हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वही भिंड जिला पंचायत सीईओ इस मामले में जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.