ETV Bharat / state

रामकथा की बह रही गंगा, मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को कथा

भिंड के रावतपुरा में रामकथा का शुभांरभ किया गया है. जिसमें मुरारी बापू जी भक्तों को कथा सुना रहे हैं.

Ram Katha is organized in Bhind
मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को रामकथा
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:31 PM IST

भिंड। जिले के रावतपुरा गांव में रामकथा शुरू हो गई है. जिसमें मुरारी बापू जी राम कथा को मानस पवन तनय के नाम से सुना रहे हैं. बापू ने कथा सुनाते हुए कहा कि अपने बड़े बजुर्गों के चरणों मे बैठने से शील की प्राप्ति होती है. ज्ञान प्राप्ति के लिए जाति-पाति से दूर रहने के लिये कहा गया, अगर ज्ञान प्राप्त करना है तो जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा, जहां ज्ञान प्राप्त हो वहां जातियों को मत देखना.

मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को रामकथा

मानस पवन तनय विषय पर चल रही रामकथा के दूसरे दिन बापू द्वारा युवा भाई-बहनों को कई विषयों पर रोचक कथा सुनाया गया. रावतपुरा धाम पर ये कथा 9 दिन तक चलेगी. जिसमें दूर-दूर से श्रोता कथा सुनने के लिये आ रहे है.

भिंड। जिले के रावतपुरा गांव में रामकथा शुरू हो गई है. जिसमें मुरारी बापू जी राम कथा को मानस पवन तनय के नाम से सुना रहे हैं. बापू ने कथा सुनाते हुए कहा कि अपने बड़े बजुर्गों के चरणों मे बैठने से शील की प्राप्ति होती है. ज्ञान प्राप्ति के लिए जाति-पाति से दूर रहने के लिये कहा गया, अगर ज्ञान प्राप्त करना है तो जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा, जहां ज्ञान प्राप्त हो वहां जातियों को मत देखना.

मुरारी बापू सुना रहे भक्तों को रामकथा

मानस पवन तनय विषय पर चल रही रामकथा के दूसरे दिन बापू द्वारा युवा भाई-बहनों को कई विषयों पर रोचक कथा सुनाया गया. रावतपुरा धाम पर ये कथा 9 दिन तक चलेगी. जिसमें दूर-दूर से श्रोता कथा सुनने के लिये आ रहे है.

Intro:रावतपुरा ग्राम में रावतपुराधाम में चल रही रामकथा आज दूसरे दिन सुबह 9:30 से प्रारंभ हुई,श्री मुरारी बापू जी द्वारा इस राम कथा को मानस पवनतनय के नाम से सुनाया जा रहा है,आज बापू ने अपने युवान भाई बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने बड़े बजुर्गो के चरणों मे बैठने से शील की प्राप्ति होती है,और शील,,,बल से भी ज्यादा बलबान होता है,ज्ञान प्राप्ति के लिये जातिपाँति से दूर रहने के लिये कहा गया,अगर ज्ञान प्राप्त करना है तो जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा,जहाँ ज्ञान प्राप्त हो वहां जातियों मत देखना,Body:रावतपुरा में रामकथा की बह रही गंगा जमुना,मानस पवन तनय नाम रूपी कथा का आज दूसरा दिनConclusion:*रावतपुरा में रामकथा की बह रही गंगा जमुना,मानस पवन तनय नाम रूपी कथा का आज दूसरा दिन*

एंकर- भिण्ड जिले के लहार अनुभाग के रावतपुरा ग्राम में रावतपुराधाम में चल रही रामकथा आज दूसरे दिन सुबह 9:30 से प्रारंभ हुई,श्री मुरारी बापू जी द्वारा इस राम कथा को मानस पवनतनय के नाम से सुनाया जा रहा है,आज बापू ने अपने युवान भाई बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने बड़े बजुर्गो के चरणों मे बैठने से शील की प्राप्ति होती है,और शील,,,बल से भी ज्यादा बलबान होता है,ज्ञान प्राप्ति के लिये जातिपाँति से दूर रहने के लिये कहा गया,अगर ज्ञान प्राप्त करना है तो जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा,जहाँ ज्ञान प्राप्त हो वहां जातियों मत देखना, मानस पवन तनय विषय पर चल रही रामकथा के दूसरे दिन बापू द्वारा युवान भाई बहिनों को कई विषयों पर रोचक प्रषंगो द्वारा कथा की बयार बहाइ जा रही है,रावतपुरा धाम पर यह कथा नों दिन तक चलेगी जिसमे दूर दूर से श्रोता कथा श्रवण करने के लिये आ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.