ETV Bharat / state

Bhind: बागेश्वर सरकार के बाद अब उनके गुरु राम भद्राचार्य कहेंगे राम कथा, 28 से 5 दिसंबर तक आयोजन - Bhind

भिंड में इन दिनों भव्य कथा आयोजनो का त्योहार चल रहा है, हाल ही में ज़िले के दंदरौआ धाम में 18 नवम्बर को बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का समापन हुआ था कि अब उनके गुरु रामभद्राचार्य भिंड में राम कथा का वर्णन करने आ रहे हैं.

Ram bhardracharya
राम भद्राचार्य
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:24 PM IST

भिंड। भिंड के दंदरौआ धाम में बीते दिनों बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ. लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने कथा अनुसरण का लाभ लिया. सोमवार से एक बार फिर गुदावली गांव में राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. यहां पर त्योहार की तरह तैयारी चल रही है. इस बार देश के प्रसिद्ध कथा वाचक और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य भागवत कथा का वाचन करेंगे.

8 दिवसीय राम कथा का आयोजन: दंदरौआ धाम महंत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने बताया कि "डॉ हनुमान की कृपा से 28 नवम्बर को गुदावली गांव में भी 8 दिवसीय राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. इस कथा को जाने माने कथा वाचक राम भद्राचार्य जी सुनायेंगे. जिसके लिए प्रशासन और आयोजक दोनों ने ही पूरी तैयारी कर ली". माना जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए प्रतिदिन 5 लाख तक श्रद्धालु पहुंचे थे, ऐसे में उनके गुरु के दर्शन और कथा का अनुसरण लाभ लेने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ टूटेगी.

बागेश्वर सरकार की कथा के लिए बदला स्कूलों का टाइम, ठंड में सुबह 7:30 का समय, DEO ने जारी किया आदेश

5 नवंबर को पूजन संस्कार के बाद विशाल भंडारा: बताया जा रहा है कि राम कथा आयोजन का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा निकालने के साथ शुरू होगा. कलश यात्रा दंदरौआ धाम से शुरू हो कर गुदावली गांव तक चलेगी. इसके बाद 4 दिसम्बर तक प्रतिदिन राम कथा का वर्णन होगा. 5 नवंबर को पूजन संस्कार के बाद विशाल भंडारा भी होगा जिसमें भारी भीड़ के पहुंचने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.

भिंड। भिंड के दंदरौआ धाम में बीते दिनों बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ. लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने कथा अनुसरण का लाभ लिया. सोमवार से एक बार फिर गुदावली गांव में राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. यहां पर त्योहार की तरह तैयारी चल रही है. इस बार देश के प्रसिद्ध कथा वाचक और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य भागवत कथा का वाचन करेंगे.

8 दिवसीय राम कथा का आयोजन: दंदरौआ धाम महंत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने बताया कि "डॉ हनुमान की कृपा से 28 नवम्बर को गुदावली गांव में भी 8 दिवसीय राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. इस कथा को जाने माने कथा वाचक राम भद्राचार्य जी सुनायेंगे. जिसके लिए प्रशासन और आयोजक दोनों ने ही पूरी तैयारी कर ली". माना जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए प्रतिदिन 5 लाख तक श्रद्धालु पहुंचे थे, ऐसे में उनके गुरु के दर्शन और कथा का अनुसरण लाभ लेने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ टूटेगी.

बागेश्वर सरकार की कथा के लिए बदला स्कूलों का टाइम, ठंड में सुबह 7:30 का समय, DEO ने जारी किया आदेश

5 नवंबर को पूजन संस्कार के बाद विशाल भंडारा: बताया जा रहा है कि राम कथा आयोजन का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा निकालने के साथ शुरू होगा. कलश यात्रा दंदरौआ धाम से शुरू हो कर गुदावली गांव तक चलेगी. इसके बाद 4 दिसम्बर तक प्रतिदिन राम कथा का वर्णन होगा. 5 नवंबर को पूजन संस्कार के बाद विशाल भंडारा भी होगा जिसमें भारी भीड़ के पहुंचने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.