भिंड । लहार अनुभाग के आलमपुर नगर में 8 गायों की मौत हो गई. कई गायों की हालत गंभीर है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गायों की मौत की जानकारी मिलते ही गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ता आलमपुर नगर पहुंचे. थाना प्रभारी को गायों की मौत के कारणों की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.
आलमपुर नगर में 8 गायों की मौत से गौरक्षा संगठनों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी समाज सेवी संतोष चौहान को दी. संतोष चौहान ने आलमपुर नगर परिषद सीएमओ और लहार एसडीएम आर एन प्रजापति को गायों की मौत की जानकारी दी. साथ ही मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से गायों की मौत हुई है.