ETV Bharat / state

भव्य शिव बारात की तैयारियां पूर्ण, लाल बत्ती लगी बग्घी में सवार होंगे भोलेनाथ - शिव बारात

शहर में भव्य शिव बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज मण्डप एवं महिला संगीत की रस्म होगी. वहीं कढ़ी-भात का प्रसाद बंटेगा.

Preparations for the grand Shiva procession complete
भव्य शिव बारात की तैयारियां पूर्ण
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:05 AM IST

भिंड। शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस बात की जानकारी मंगलवार की शाम शिव बारात आयोजन समिति ने दी.

  • लाल बत्ती लगी बग्घी में सवार होंगे भोलेनाथ

भिंड शहर के गौरी सरोवर किनारे स्थित काली माता मंदिर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी शिव पार्वती विवाह की रूप रेखा साझा की गई. शिव बारात आयोजन समिति के सदस्य श्याम नारायण वाजपेयी ने बताया कि इस बार शिव बारात की मुख्य पालकी बेहद आकर्षक बनाई गई है और हर साल की तरह इस साल भी शिवजी लाल बत्ती लगी पालकी में सवार होकर महाशिवरात्रि पर बारात लेके पूरे नगर से गुजरेंगे.

  • भव्य आयोजन की तैयारी

आयोजन समिति ने बताया की यह आस्था का कार्यक्रम है. जिसमें सर्व धर्म एक साथ दिखायी देता है. इस साल कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी बारातियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही हार साल से ज्यादा भव्य आयोजन की उम्मीद की जा रही है. बारात की भव्यता में भी इस बार भारी इजाफा देखने को मिलेगा, इस बार शिव बारात में 6 बैंड, 9 बग्घी, 4 रथ, 8 डीजे सहित अन्य कई झांकियां शामिल होंगी और उनके साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु बारात में शामिल होंगे.

  • इस्कोन टेम्पल से आए भक्त रहेंगे आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात में शामिल होने के लिए विश्व स्तरीय धार्मिक संस्था इस्कान टेम्पल के 50 भक्तप्रेमी सदस्य भी हिस्सा लेंगे तथा पहली बार अर्धनारीश्वर महादेव की झांकी दर्शनीय रहेगी. ये दोनो ही इस बार आकर्षण का केंद्र रहेंगे. समिति ने बताया कि बुधवार से ही शिव विवाह आयोजन शुरू हो जाएगा, आज मण्डप वाले दिन महिला संगीत का कार्यक्रम होगा और कढ़ी भात का प्रसाद वितरण किया जायेगा.

महाशिवरात्रि पर सीमित लोगों को महाकाल मंदिर में मिलेगी एंट्री, CM के निर्देश

  • कुछ इस तरह होगा बारात का शेड्यूल

समिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भी काली मंदिर से भगवान शिव की निकासी करवाकर कालेश्वर मन्दिर से बारात का आगाज होगा और इसके बाद बारात निर्धारित मार्ग से होती हुई चंदू की तिवरिया, शास्त्री चौराहा, जिला अस्पताल, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, हनुमान बजरिया, पुराना सर्राफा, किला गेट, माधवगंज हाट होती हुई भगवान वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी, वहां गर्ल्स स्कूल गली पर शिव पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह संपन्न होगा समिति ने बताया कि बारात मार्ग में जगह जगह झांकियां, रंगारंग भक्ति स्टेज कार्यक्रम आदि भी शामिल रहेगा.

बता दें कि पिछले 11 सालों से शिव बारात आयोजन का कार्यक्रम महा शिवरात्रि के मौके पर किया जा रहा है और इस बार यह 12वां साल है. ऐसे में पिछले सालों की अपेक्षा इस बार 40 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

भिंड। शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस बात की जानकारी मंगलवार की शाम शिव बारात आयोजन समिति ने दी.

  • लाल बत्ती लगी बग्घी में सवार होंगे भोलेनाथ

भिंड शहर के गौरी सरोवर किनारे स्थित काली माता मंदिर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी शिव पार्वती विवाह की रूप रेखा साझा की गई. शिव बारात आयोजन समिति के सदस्य श्याम नारायण वाजपेयी ने बताया कि इस बार शिव बारात की मुख्य पालकी बेहद आकर्षक बनाई गई है और हर साल की तरह इस साल भी शिवजी लाल बत्ती लगी पालकी में सवार होकर महाशिवरात्रि पर बारात लेके पूरे नगर से गुजरेंगे.

  • भव्य आयोजन की तैयारी

आयोजन समिति ने बताया की यह आस्था का कार्यक्रम है. जिसमें सर्व धर्म एक साथ दिखायी देता है. इस साल कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी बारातियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही हार साल से ज्यादा भव्य आयोजन की उम्मीद की जा रही है. बारात की भव्यता में भी इस बार भारी इजाफा देखने को मिलेगा, इस बार शिव बारात में 6 बैंड, 9 बग्घी, 4 रथ, 8 डीजे सहित अन्य कई झांकियां शामिल होंगी और उनके साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु बारात में शामिल होंगे.

  • इस्कोन टेम्पल से आए भक्त रहेंगे आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात में शामिल होने के लिए विश्व स्तरीय धार्मिक संस्था इस्कान टेम्पल के 50 भक्तप्रेमी सदस्य भी हिस्सा लेंगे तथा पहली बार अर्धनारीश्वर महादेव की झांकी दर्शनीय रहेगी. ये दोनो ही इस बार आकर्षण का केंद्र रहेंगे. समिति ने बताया कि बुधवार से ही शिव विवाह आयोजन शुरू हो जाएगा, आज मण्डप वाले दिन महिला संगीत का कार्यक्रम होगा और कढ़ी भात का प्रसाद वितरण किया जायेगा.

महाशिवरात्रि पर सीमित लोगों को महाकाल मंदिर में मिलेगी एंट्री, CM के निर्देश

  • कुछ इस तरह होगा बारात का शेड्यूल

समिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भी काली मंदिर से भगवान शिव की निकासी करवाकर कालेश्वर मन्दिर से बारात का आगाज होगा और इसके बाद बारात निर्धारित मार्ग से होती हुई चंदू की तिवरिया, शास्त्री चौराहा, जिला अस्पताल, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, हनुमान बजरिया, पुराना सर्राफा, किला गेट, माधवगंज हाट होती हुई भगवान वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी, वहां गर्ल्स स्कूल गली पर शिव पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह संपन्न होगा समिति ने बताया कि बारात मार्ग में जगह जगह झांकियां, रंगारंग भक्ति स्टेज कार्यक्रम आदि भी शामिल रहेगा.

बता दें कि पिछले 11 सालों से शिव बारात आयोजन का कार्यक्रम महा शिवरात्रि के मौके पर किया जा रहा है और इस बार यह 12वां साल है. ऐसे में पिछले सालों की अपेक्षा इस बार 40 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.