ETV Bharat / state

अवैध हथियार का मामलाः पुलिस ने महिला के घर मारा छापा, एक पिस्टल सहित 14 इंसास के कारतूस मिले - अवैध हथियार के मामले में महिला गिरफ्तार.

डीएसपी पूनम थापा ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला के घर छापामार कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल के साथ 14 कारतूस बरामद किए है. ये कारतूस इंसास राइफल के हैं, जो सरकारी बंदूक होती है. महिला के घर से पुलिस ने 10 से अधिक प्रेस कार्ड भी बरामद किए है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Police raided woman's house
पुलिस ने महिला के घर मारा छापा
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:54 PM IST

भिंड। महिला सेल प्रभारी और डीएसपी को शहर के देहात थाना क्षेत्र के यदूनाथ नगर में मुखबिर से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना पर डीएसपी ने कुसुम भदौरिया नाम की महिला के घर छापा मारा. तलाशी के दौरान जब पुलिसकर्मी पूजा घर में जाने लगे तो महिला ने उन्हें जाने से रोका जिस पर शक हुआ, तो पूजा घर की भी तलाशी ली गई. जहां से पुलिस को एक पिस्टल मिली.

पुलिस ने महिला के घर मारा छापा

सरकारी राइफल 'इंसास' के जिंदा कारतूस भी मिले

पुलिस को घर की छानबीन के दौरान करीब 1 दर्जन जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जो पिस्टल के ना होकर सरकारी इंसास राइफल के हैं. महिला के पास सरकारी राइफल के इतने सरे कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि महिला के पास इतने कारतूस कहां से आए यह जांच का विषय है. क्योंकि इंसास राइफल सिर्फ सरकारी सुरक्षा विभागों को ही उपलब्ध होती हैं. इनकी बाहर बिक्री पर रोक है.

Press card found at woman's house
महिला के घर मिले प्रेस कार्ड

MP का अवैध हथियार'गढ़' बना मालवा-निमाड़, तस्करों का नेटवर्क ट्रेस करने में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम फेल!

घर में रखी थी कई सरकारी विभागों की सील

कुसुम भदौरिया नाम की इस महिला के पास कारतूस पिस्टल के अलावा 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और अधिकारियों की सील भी मिली हैं. जिनमें SDM सहित कई आला अधिकारियों की सील भी शामिल हैं. वहीं तलाशी के दौरान भारी मात्रा में आई कार्ड भी बरामद हुए जो कई मीडिया संस्थानों के हैं.

बड़े खुलासों की उम्मीद

DSP ने बताया कि उन्होंने सूचना के आधार और पहले तय रणनीति के साथ हथियार खरीदने के लिए एक युवक को भेजा था. जिससे की उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सके. लेकिन शायद आरोपी महिला को शक हो गया और उसने इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. ऐसे में पुलिस ने देरी ना करते हुए उसके घर दबिश दी. अब आरोपी महिला को हिरासत में लेकर महिला थाना लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी पूनम थापा ने मामले में पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई है.

भिंड। महिला सेल प्रभारी और डीएसपी को शहर के देहात थाना क्षेत्र के यदूनाथ नगर में मुखबिर से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना पर डीएसपी ने कुसुम भदौरिया नाम की महिला के घर छापा मारा. तलाशी के दौरान जब पुलिसकर्मी पूजा घर में जाने लगे तो महिला ने उन्हें जाने से रोका जिस पर शक हुआ, तो पूजा घर की भी तलाशी ली गई. जहां से पुलिस को एक पिस्टल मिली.

पुलिस ने महिला के घर मारा छापा

सरकारी राइफल 'इंसास' के जिंदा कारतूस भी मिले

पुलिस को घर की छानबीन के दौरान करीब 1 दर्जन जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जो पिस्टल के ना होकर सरकारी इंसास राइफल के हैं. महिला के पास सरकारी राइफल के इतने सरे कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि महिला के पास इतने कारतूस कहां से आए यह जांच का विषय है. क्योंकि इंसास राइफल सिर्फ सरकारी सुरक्षा विभागों को ही उपलब्ध होती हैं. इनकी बाहर बिक्री पर रोक है.

Press card found at woman's house
महिला के घर मिले प्रेस कार्ड

MP का अवैध हथियार'गढ़' बना मालवा-निमाड़, तस्करों का नेटवर्क ट्रेस करने में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम फेल!

घर में रखी थी कई सरकारी विभागों की सील

कुसुम भदौरिया नाम की इस महिला के पास कारतूस पिस्टल के अलावा 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और अधिकारियों की सील भी मिली हैं. जिनमें SDM सहित कई आला अधिकारियों की सील भी शामिल हैं. वहीं तलाशी के दौरान भारी मात्रा में आई कार्ड भी बरामद हुए जो कई मीडिया संस्थानों के हैं.

बड़े खुलासों की उम्मीद

DSP ने बताया कि उन्होंने सूचना के आधार और पहले तय रणनीति के साथ हथियार खरीदने के लिए एक युवक को भेजा था. जिससे की उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सके. लेकिन शायद आरोपी महिला को शक हो गया और उसने इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. ऐसे में पुलिस ने देरी ना करते हुए उसके घर दबिश दी. अब आरोपी महिला को हिरासत में लेकर महिला थाना लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी पूनम थापा ने मामले में पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.