भिंड। कोरोना वायरस को लेकर शहर हो या गांव हर तरफ लड़ाई जारी है. जिसके चलते शहर लॉकडाउन है. इस कारण से गरीब परिवार और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए शहर सहित अंचल के समाजसेवी के साथ पुलिस विभाग की टीम मदद करने के लिए आगे आई है.
वहीं मेडिकल संचालकों ने स्वेच्छा से अपने पास रखे हुए मास्क उपनिरीक्षक नागेश शर्मा, आरक्षक परशुराम रावत, आसिफ खान को दे दिए. जिन्होंने बाजार में जाकर जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क वितरित कराया.
नगर में रहने वाले गरीब परिवार और मजदूर वर्ग के लोगों में राशन के पैकेट के साथ सेनिटाइजर का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सामान देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने का आह्वान किया.
निरीक्षक नागेश शर्मा को कुछ लोग जो दिल्ली से आए थे. वह मिले तो उनको रोककर सभी का अस्पताल में मेडिकल कराया. उसके बाद सभी लोगों को उनके गृह गांव गढ़रोली के लिए रवाना किया . जहां पर एक तरफ पुलिस शक्ति दिखा रही है. वहीं लोगों की मदद के लिए भी पुलिस सबसे आगे है.