ETV Bharat / state

मुठभेड़: SUV लूटकर भागे बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली - Police arrested Vicky Jakhoria and Prashant Jat in a police encounter

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड में क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों घायल हो गए. से वह घायल हो गए. दोनों बदमाश ग्वालियर के डबरा के पास से एक SUV कार लूट कर भागे थे.

Mahgaon Police Station Bhind
महगांव थाना भिंड
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:06 AM IST

Updated : May 18, 2021, 11:12 AM IST

भिंड। मेहगांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड में क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाश ग्वालियर के डबरा के पास से एक SUV कार लूट कर भागे थे. ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस भी दोनों बदमाशों के पीछे थी. जिन्हें मेहगांव पुलिस की मदद से पकड़ा गया है.

क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी

कट्टा अड़ाकर लूटी SUV

ग्वालियर जिले के डबरा के पास से अल्लु के पास से बीती रात दो बदमाश, जिनके एक ग्वालियर निवासी विक्की जखोरिया और भिंड के चितौरगढ़ का रहने वाला प्रशांत जाट ने डबरा के जगदंबा कॉलोनी के रहने वाले ब्रिजेश तिवारी पर कट्टा अड़ाकर SUV कार लूट ली थी. जिसकी जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को लगी, तो पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे गाड़ी भागकर भिंड की सीमा में दाखिल हो गए.

Mahgaon Police Station Bhind
भिंड में पुलिस मुठभेड़

पुलिस ने की घेराबंदी

मेहगांव पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे दोनों बदमाशों की जानकारी कंट्रोल रूम के जरिए दी गयी. कि इस तरह की वारदात को अंजाम देकर दो आरोपी SUV कार लेकर नेशनल हाईवे 719 पर जा रहे हैं, इनकी घेराबंदी की जाए. ग्वालियर पुलिस भी उनके पीछे है. इस सूचना पर मेहगांव पुलिस घेराबंदी के लिए रवाना हुई, बहुआ के पास पुलिस ने कार को ट्रेस कर लिया, उधर से आ रहे बदमाशों ने भी डाइल-100 देखते हुए घेरा बंदी भांप ली.

Mahgaon Police Station Bhind
भिंड में पुलिस मुठभेड़
जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश

पुलिस ने बताया की खुद को घिरता देख बदमाशों ने हाइवे पर गाड़ी रोकते हुए सीधे फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जल्द ही कार के टायर में गोली लगने से वह बस्ट हो गए, तो दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसमें दोनों को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मी कॉलिंग करते हुए उनके पास पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घायल होने के चलते मेहगांव स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है.

लूट की कार भी जब्त

पुलिस को बदमाशों के पास से 2 पिस्टल 32 बोर के, 2 जिंदा राउंड 32 बोर के, 6 ख़ाली खोके बरामद हुए इसके अलावा डबरा से लूटी हुई कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मेहगांव थाना में मामला भी दर्ज कर लिया है.

हत्या में फरार चल रहे थे इनामी बदमाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश हिष्ट्रीशीटर है और दोनों के खिलाफ ग्वालियर के थाटीपुर में संदीप जाटव नाम के शख़्स की हत्या का एक मामला भी दर्ज है. जिसमें दोनो फरार चल रहे थे. इसके साथ ही बदमाशों पर 10-10 हजार रुपय का इनाम भी घोषित था.

भिंड। मेहगांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड में क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाश ग्वालियर के डबरा के पास से एक SUV कार लूट कर भागे थे. ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस भी दोनों बदमाशों के पीछे थी. जिन्हें मेहगांव पुलिस की मदद से पकड़ा गया है.

क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी

कट्टा अड़ाकर लूटी SUV

ग्वालियर जिले के डबरा के पास से अल्लु के पास से बीती रात दो बदमाश, जिनके एक ग्वालियर निवासी विक्की जखोरिया और भिंड के चितौरगढ़ का रहने वाला प्रशांत जाट ने डबरा के जगदंबा कॉलोनी के रहने वाले ब्रिजेश तिवारी पर कट्टा अड़ाकर SUV कार लूट ली थी. जिसकी जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को लगी, तो पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे गाड़ी भागकर भिंड की सीमा में दाखिल हो गए.

Mahgaon Police Station Bhind
भिंड में पुलिस मुठभेड़

पुलिस ने की घेराबंदी

मेहगांव पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे दोनों बदमाशों की जानकारी कंट्रोल रूम के जरिए दी गयी. कि इस तरह की वारदात को अंजाम देकर दो आरोपी SUV कार लेकर नेशनल हाईवे 719 पर जा रहे हैं, इनकी घेराबंदी की जाए. ग्वालियर पुलिस भी उनके पीछे है. इस सूचना पर मेहगांव पुलिस घेराबंदी के लिए रवाना हुई, बहुआ के पास पुलिस ने कार को ट्रेस कर लिया, उधर से आ रहे बदमाशों ने भी डाइल-100 देखते हुए घेरा बंदी भांप ली.

Mahgaon Police Station Bhind
भिंड में पुलिस मुठभेड़
जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश

पुलिस ने बताया की खुद को घिरता देख बदमाशों ने हाइवे पर गाड़ी रोकते हुए सीधे फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जल्द ही कार के टायर में गोली लगने से वह बस्ट हो गए, तो दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसमें दोनों को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मी कॉलिंग करते हुए उनके पास पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घायल होने के चलते मेहगांव स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है.

लूट की कार भी जब्त

पुलिस को बदमाशों के पास से 2 पिस्टल 32 बोर के, 2 जिंदा राउंड 32 बोर के, 6 ख़ाली खोके बरामद हुए इसके अलावा डबरा से लूटी हुई कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मेहगांव थाना में मामला भी दर्ज कर लिया है.

हत्या में फरार चल रहे थे इनामी बदमाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश हिष्ट्रीशीटर है और दोनों के खिलाफ ग्वालियर के थाटीपुर में संदीप जाटव नाम के शख़्स की हत्या का एक मामला भी दर्ज है. जिसमें दोनो फरार चल रहे थे. इसके साथ ही बदमाशों पर 10-10 हजार रुपय का इनाम भी घोषित था.

Last Updated : May 18, 2021, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.