ETV Bharat / state

अपराध की नीयत से घूम रहे दो भाई गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Bhind SP Manoj Kumar Singh

भिंड में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा है. दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Police arrested two brothers with illegal weapons roaming around in bhind
बारदात की नीयत से घूम रहे अबैध हथियारों के साथ दो सगे भाईयों को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:55 PM IST

भिंड। रहावली बेहड़ में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. दोनों युवक अवैध हथियार के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन दोनों पर शिंकजा कसते हुए पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं और किसी बड़ वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे.

आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस द्वारा स्ख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम नेतराम वाल्मीकि और सियाराम वाल्मीकि बताया. पुलिस ने एक आरोपी से बारह बोर की बंदूक और आठ राउंड और दूसरे आरोपी से पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

चंबल संभाग के पुलिस महानिदेशक मनोज शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश हिंगड़कर के निर्देशन में और भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी संजीव कंचन के मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बीते दिन यानि मंगलवार को लहार के थाना प्रभारी गांवों में चोरी की तस्तीक करने गए थे. तभी वहां से निकलने पर मुखबिर की सूचना मिली कि रहावली बेहड़ में दो युवक अवैध हथियार लिए वारदात की नीयत से खड़े हैं, मुखबिर की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके पास से अवैध हथियार को बरामद करते हुए , जेल भेज दिया गया है.

भिंड। रहावली बेहड़ में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. दोनों युवक अवैध हथियार के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन दोनों पर शिंकजा कसते हुए पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं और किसी बड़ वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे.

आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस द्वारा स्ख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम नेतराम वाल्मीकि और सियाराम वाल्मीकि बताया. पुलिस ने एक आरोपी से बारह बोर की बंदूक और आठ राउंड और दूसरे आरोपी से पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

चंबल संभाग के पुलिस महानिदेशक मनोज शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश हिंगड़कर के निर्देशन में और भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी संजीव कंचन के मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बीते दिन यानि मंगलवार को लहार के थाना प्रभारी गांवों में चोरी की तस्तीक करने गए थे. तभी वहां से निकलने पर मुखबिर की सूचना मिली कि रहावली बेहड़ में दो युवक अवैध हथियार लिए वारदात की नीयत से खड़े हैं, मुखबिर की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके पास से अवैध हथियार को बरामद करते हुए , जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.