भिंड। जिला में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रात में चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान में संदिग्ध दो युवकों की तलाशी के दौरान उनके बाइक से अवैध कट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने किया चेकिंग अभियान
भिंड में हनुमान मंदिर के पास सीएसपी आनंद राय और थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मंदिर के पास एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर गुजर रहे थे. पुलिस को देखने के बाद उनमें से एक युवक फरार हो गया. दो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस की इस कामयाबी के बाद भिंड एसपी ने भी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
दतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार हथियार तस्करों
पुलिस को तलाशी में मिला अवैध कट्टा
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक अवैध कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने जब हथियार के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं बताया. फिलहाल दोनों को थाना में लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.