भिंड। रौन इलाके में बाढ़ का पानी उतारने के बाद लोगों की जान पर बन आयी है. 10 दिन से भी कम समय में 4 लोगों की कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गयी. शनिवार को भिंड के मछंड में कुएं में बहरीनी गैस से एक शख्स की मौत हो गयी, वहीं एक शख्स को समय पर रेस्क्यू कर बचा लिया गया. लेकिन इस हादसे से सदमे में आए कुएं के मालिक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.
मोटर सुधारने कुएं में उतरे युवक की मौत
दरअसल भिंड के रौन जनपद के ग्राम थनुपुरा में रहने वाले किसान लल्ला सिंह के कुएं की मोटर खराब हो गई थी. इस दौरान बड़े नाम का युवक मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरा था. कुएं के अंदर की जहरीली गैस का रिसाव होने से बड़े का दम घुटने लगा. बड़े को बचाने के लिए कल्लू नाम का युवक भी कुएं में उतरा लेकिन वो भी बेहोश होकर नीचे गिर गया.
एयर कंप्रेसर से बची दूसरे की जान
रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया की कल्लू भी कुएं में जाकर बेहोश होने लगा. इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को टायर में हवा भरने के लिए इस्तेमाल होने वाला एयर कंप्रेसर का पाइप कुएं में डालने को कहा. इसके बाद कुएं में फंसे कल्लू को बाहर निकालकर लहार अस्पताल पहुंचाया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
सबसे बड़ी परेशानी थी कुएं से शव को निकालना. इसके लिए भिंड SDRF की टीम मौके पर पहुंची लेकिन कुएं की गहराई 150 फीट से ज्यादा होने के चलते बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के नीचे जाना संभव नहीं था. इसके बाद ग्वालियर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आई टीम ने कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला.
कुएं के मालिक की भी सदमे से मौत
इस बीच कुएं के मालिक लल्ला सिंह को भी सदमे के चलते हार्टअटैक आ गया. लल्ला सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पिछली घटना से भी नही लिया सबक
बता दें कि भिंड में यह पहला मामला नहीं है, आठ दिन पहले 6 अगस्त के दिन भी अटेर क्षेत्र के परा गांव में एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगों की मौत हो गयी थी. उस दौरान भी भिंड एसडीआरएफ के पास ऑक्सिजन सप्लाई ना होने से ग्वालियर टीम को बुलाया गया था, लेकिन तब तक तीनों किसानों की मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद भी सबक नही लिया और आज एक और मौत हो गयी.