भिण्ड। प्रेमनगर इलाके में कोरोना की जांच के नाम पर शुरू हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली, इस घटना में करीब 3 से 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. भिण्ड कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया. फरियादी पक्ष का दामाद करीब महीने भर पहले दिल्ली से भिण्ड आया था और लॉकडाउन की वजह से वापस नही जा सका. शुक्रवार देर रात मोहल्ले में पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने जबरन विवाद करना शुरू कर दिया.
दूसरा पक्ष दामाद के चेकअप कराने को लेकर विवाद शुरु हुआ. इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने पथराव और धारदार हथियार से हमला शुरु कर दिया. जिसमें एक महिला के सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, एक घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
आरोपी पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल होने की जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली और देहात थाना पुलिस पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गयी है. पुलिस घटना के सभी आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है.